तेजस्वी जी के नेतृत्व में जनता बदलाव का मन बना चुकी है, भाजपा चाहकर भी बिहार की सत्ता को नहीं बचा सकती है : एजाज अहमद
पटना 24 अक्टूबर 2025
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता कि एजाज अहमद ने कहा कि भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के बोलने से नीतीश जी मुख्यमंत्री नहीं बन जाएंगे क्योंकि बिहार की जनता तेजस्वी जी के नेतृत्व में सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है और तेजस्वी जी को जिस तरह से बिहार की जनता का समर्थन विश्वास मिल रहा है उसके कारण भाजपा के बेचैनी है ।और इसी बेचैनी में लगातार नई तरह की बातें भाजपा के द्वारा शुरू की गई है, अब एनडीए की सरकार बनना दिवा स्वप्न है । ऐसे भी भाजपा नीतीश कुमार को 2025 के चुनाव तक ही प्रयोग कर रही है और उनका राजनीतिक रूप से भुंजा पार्टी के माध्यम से फिनिश कर देना चाहती है।
जब तक अमित शाह कुछ नहीं कहते हैं, तब तक भारतीय जनता पार्टी उनको मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित नहीं करने जा रही है । अमित शाह ने पहले ही कह रखा है की नीतीश जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे लेकिन मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर वह कहते हैं की बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा। इसी से स्पष्ट होता है कि नीतीश जी को एकनाथ शिंदे बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी तत्पर है। और भाजपा में राजीव प्रताप रूडी की हैसियत शून्य है वह अपनी राजनीतिक वजूद को बचाए रखने के लिए नीतीश जी के पक्ष में बोल रहे हैं कि नीतीश जी को ही मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया जाएगा ।जबकि सच और सच्चाई यह है कि जब तक अमित शाह नहीं चाहते हैं ,कि जनता दल यु के समाजवादी विचारधारा बची रहे। अब भाजपा पूरी तरह से जदयू के वजूद को ही मिटा देना चाहती है। और इसी कवायद में अमित शाह भुंजा पार्टी के लोगों को लगा रखा। और यह लोग बखूबी भाजपा के विचारों में जड़ियों को सम्माहित करने में लगे हुए हैं।
0 Response to "तेजस्वी जी के नेतृत्व में जनता बदलाव का मन बना चुकी है, भाजपा चाहकर भी बिहार की सत्ता को नहीं बचा सकती है : एजाज अहमद"
एक टिप्पणी भेजें