विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर बड़ी कार्रवाई ट्रेन में छापेमारी कर 270.300 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर बड़ी कार्रवाई ट्रेन में छापेमारी कर 270.300 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार


बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन एवं आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को दृष्टिगत रखते हुए विभागीय विशेष निदेश के आलोक में जिले में अनुमंडल स्तर पर छापामारी दलों का गठन किया गया है। इन टीमों के माध्यम से जिले में विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है. विशेषकर रेल मार्ग से हो रही अवैध शराब की तस्करी पर नियंत्रण के लिए सतत् कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन संख्या 04137 (ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस) में मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन, समस्तीपुर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान उत्तर प्रदेश में निर्मित एवं बिक्री हेतु तैयार चार विभिन्न ब्रांडों की कुल 270.300 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभियुक्तों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह शराब लखनऊ से बिहार लायी जा रही थी। मामले में आगे की जांच की जा रही है और संभावित तस्करी गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

:

0 Response to "विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर बड़ी कार्रवाई ट्रेन में छापेमारी कर 270.300 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article