पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना में जल्द ही मिलेगी लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा
• लिवर ट्रांसप्लांट के लिए जल्द ही मिल जाएगी हॉस्पिटल को लाइसेंस
• बिहार, झारखंड, नेपाल समेत आस-पास के इलाकों के मरीजों को होगी सुविधा
पटना।
अब बिहार के मरीजों को लिवर ट्रांसप्लांट के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना में अब इसकी विधिवत सुविधा मिलेगी ये बातें लिवर ट्रांसप्लांट एंड जीआई सर्जरी के *डायरेक्टर डॉ. वैभव कुमार मिश्रा* ने हॉस्पिटल परिसर में शनिवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से जल्द ही लिवर ट्रांसप्लांट का लाइसेंस मिल जाएगी, जिसके बाद मरीजों को बाहर के राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा। लिवर प्रत्यारोपण में हालिया प्रगति और सर्वोत्तम प्रथाएँ एंव लिवर प्रत्यारोपण: कौन, कब और क्यों? पर सीएमई का भी आयोजन होटल मोर्या मे किया गया है जिसमे प्रदेश भर के सैकड़ो डॉक्टरों ने भाग लिया।
इस अवसर पर हॉस्पिटल के *जोनल डाइरेक्टर अनिल कुमार* ने बताया कि पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना में इससे पहले लिवर ट्रांसप्लांट ओपीडी की सुविधा थी, जहां लिवर संबंधित स्क्रीनिंग और काउंसेलिंग होती थी। लाइसेंस मिलने के बाद बिहार, झारखंड सहित नेपाल और आस-पड़ोस के मरीजों को भी सुविधा हो जाएगी साथ ही बताया कि रविवार को निःशुल्क लिवर ट्रांसप्लांट परामर्श शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें लिवर से संबंधित सभी प्रकार के बिमारी का परामर्श निःशुक्ल होगा साथ ही लैब और रेडियोलॉजी सेवाओं पर 50% की बड़ी छूट भी दी जाएगी।
इस मौके पर लिवर ट्रांसप्लांट एंड जीआई सर्जरी के ग्रुप डायरेक्टर *डॉ. अंकुर र्गग, डॉ. कपिलदेव यादव,* गैस्ट्रो टीम से *डॉ सत्यम सिंहा, डॉ. करण भार्गव, डॉ. शाहिद सिद्दीकी* ने भी अपने अनुभव साझा किए।
*पारस एचएमआरआई के बारे में*
पारस एचएमआरआई पटना ने 2013 में परिचालन शुरू किया। यह बिहार का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल है जिसके पास परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड द्वारा लाइसेंस प्राप्त कैंसर उपचार केंद्र है। जून 2024 में एक्सेस किए गए एनएबीएच पोर्टल के अनुसार, पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना 2016 में एनएबीएच मान्यता प्राप्त करने वाला बिहार का पहला अस्पताल था। 30 सितंबर 2024 तक इस अस्पताल की बेड क्षमता 350 बेडों की है, जिसमें 80 आईसीयू बेड शामिल हैं।
0 Response to "पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना में जल्द ही मिलेगी लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा"
एक टिप्पणी भेजें