श्रीराम फार्म सोल्युशन्स ने लॉन्च किए क्रॉप प्रोटेक्शन एवं स्पेशलिटी प्लांट न्यूट्रिशन के आधुनिक उत्पाद
पटना- श्रीराम फार्म सोल्युशन्स ने होटल मौर्या, पटना, बिहार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान क्रॉप प्रोटेक्शन, स्पेशलिटी प्लांट न्युट्रिशन एवं वैजीटेबल सीड सेगमेन्ट में नए दौर के 6 प्रोडक्ट्स का लॉन्च किया, जहां क्षेत्र के 125 से अधिक प्रमुख चैनल पार्टनर्स इन आधुनिक समाधानों के उद्घाटन के अवसर पर इकट्ठा हुए। इतना ही नहीं, इन चैनल पार्टनर्स एवं ऑनलाइन व्यूअर्स ने श्रीराम सुपर व्हीट सीड स्कीम के भव्य पुरस्कार समारोह में भी हिस्सा लिया।
भारतीय किसानों की ज़रूरतों और स्थायी कृषि के राष्ट्रीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए कंपनी दो आधुनिक लिक्विड फर्टीलाइज़र लेकर आई है- ‘श्रीराम पिकासोल’ और ‘श्रीराम मैगनिका’। ये दोनों प्रोडक्ट एक पेटेंटेड टेक्नोलॉजी के ज़रिए बायोएक्टिव टाइटेनियम (भारत में पहली बार) के साथ विकसित किए गए हैं। टाइटेनियम पौधे को पर्यावरणी तनाव झेलने की ताकत देता है, यह पोषक तत्वों (न्यूट्रिएन्ट) के उपयोग को अधिक प्रभावी बनाकर किसानों को बेहतर मुनाफ़ा देता है। ‘श्रीराम पिकासोल’ फल के रंग को गहरा और एक समान बनाने में मदद करता है, वहीं ‘श्रीराम मैगनिका’ फल के आकार को एक समान बनाकर इसकी शेल्फ लाईफ बढ़ाता है। ये दोनों ही मुद्दे निर्यात एवं प्रीमियम मार्केट्स के लिए बहुत अधिक मायने रखते हैं। साथ ही कंपनी ने ‘श्रीराम स्प्रेइट वैजीटेबल्स’ का भी लॉन्च किया, जिसे खासतौर पर सब्ज़ियों के पोषण के लिए विकसित किया गया है, यह प्रोडक्ट पौधे के विकास को तेज़ करता है और फलों के एक समान विकास में मदद करता है।
अपने कीटनाशक पोर्टफोलियो को सशक्त बनाने के लिए कंपनी ने ‘श्रीराम क्रोन’के लॉन्च की घोषणा की, जो धान की फसल को स्टेम बोरर एवं लीफ़ फोल्डर से सुरक्षित रखता है। इसके अलावा ‘श्रीराम एकराइटर’को भी पेश किया गया, यह एक हर्बीसाईड है जो मक्के एवं गन्ने में खरपतवार को नियन्त्रित रखने में कारगर है।
कंपनी ने बेहतरीन परफोर्मेन्स देने वाली वैरायटी ‘श्रीराम प्रभात’ टोमेटो सीड का लॉन्च भी किया, जो TYLC वायरस, अर्ली एवं लेट ब्लाइट रोग से सहिष्णुता के चलते वैजीटेबल सेगमेन्ट के किसानों में बेहद लोकप्रिय हो रहा है।
ये सभी नए प्रोडक्ट्स भारतीय किसानों की उत्पादकता, मुनाफ़ा बढ़ाने तथा स्थायी कृषि को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
इस अवसर पर श्री संजय छाबड़ा, एक्ज़िक्युटिव डायरेक्टर एवं बिज़नेस हेड ने कहा, ‘‘श्रीराम फार्म सोल्युशन्स नए दौर के इन प्रोडक्ट्स के साथ कृषि इनोवेशन्स की सभी सीमाओं को पार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कंपनी ऐसे वैज्ञानिक समाधानों के ज़रिए किसानों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जो स्थायी कृषि प्रथाओं के साथ उनकी बदलती ज़रूरतों को पूरा कर सकें।’
0 Response to "श्रीराम फार्म सोल्युशन्स ने लॉन्च किए क्रॉप प्रोटेक्शन एवं स्पेशलिटी प्लांट न्यूट्रिशन के आधुनिक उत्पाद"
एक टिप्पणी भेजें