कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में "राजभाषा नियम, अधिनियम एवं संविधान में हिंदी" विषयक कार्यशाला का आयोजन

कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में "राजभाषा नियम, अधिनियम एवं संविधान में हिंदी" विषयक कार्यशाला का आयोजन

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में हिंदी पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत दिनांक 26 सितम्बर, 2025 को "राजभाषा नियम, अधिनियम एवं संविधान में हिंदी" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं वक्ता श्री वीरेंद्र कुमार यादव, माननीय सदस्य, हिंदी सलाहकार समिति, भारत सरकार ने  संविधान के अनुच्छेद 343 से 351 तक हिंदी की संवैधानिक स्थिति, राजभाषा अधिनियम तथा उसके नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि हिंदी न केवल हमारी राजभाषा है बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक पहचान और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में सुचारु संप्रेषण का सशक्त माध्यम भी है। 
कार्यक्रम में डॉ. आशुतोष उपाध्याय, उपाध्यक्ष, संस्थान राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदी का प्रयोग केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि यह हमारे कार्यकुशलता और पहचान का प्रतीक है। उन्होंने सभी कर्मियों से आह्वान किया कि वे कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के अधिकतम प्रयोग की दिशा में योगदान दें।
कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय डॉ. शिवानी, प्रधान वैज्ञानिक एवं श्री उमेश कुमार मिश्र, हिंदी अनुवादक द्वारा किया गया। कार्यशाला में संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ आईएआरआई पटना हब के छात्र भी उपस्थित रहे।

0 Response to "कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में "राजभाषा नियम, अधिनियम एवं संविधान में हिंदी" विषयक कार्यशाला का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article