विपक्षी नेताओं पर अमर्यादित टिप्पणियां करना भाजपा  नेताओं का रणनीतिक एजेंडा: चितरंजन गगन

विपक्षी नेताओं पर अमर्यादित टिप्पणियां करना भाजपा नेताओं का रणनीतिक एजेंडा: चितरंजन गगन


पटना  17 सितम्बर  2025 ; केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर की गई अमर्यादित टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि विपक्षी नेताओं पर अमर्यादित टिप्पणियां करना भाजपा नेताओं का रणनीतिक एजेंडा है। ज्ञातव्य है कि श्री सिंह ने आज बेगुसराय में तेजस्वी यादव को थेथर और पतित कहा है। 
         राजद प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव के बिहार अधिकार यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से भाजपा और उनके सहयोगी दलों में भारी बेचैनी और घबराहट है। वे नहीं चाहते कि बिहार की जनता अपने अधिकारों को लेकर सरकार से कोई सवाल करें। डबल इंजन की सरकार रहते हुए बिहार की हो रही उपेक्षा पर कोई सवाल नहीं करे इसलिए एक रणनीति के तहत विपक्ष के नेताओं के बारे में अमर्यादित टिप्पणीया कर विमर्श की दिशा को मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। नौकरी, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और पलायन जैसे आमजन से जुड़े मुद्दों पर बहस करने के बजाय वे ऐसे मुद्दों को बहस का केन्द्र बनाना चाह रहे हैं जिससे आम लोगों को कोई वास्ता हीं नहीं है।
       गिरिराज सिंह केन्द्र सरकार में कपड़ा मंत्री हैं, एक मंत्री के रूप में बिहार के लिए उनका क्या योगदान है, इस पर वे कुछ भी नहीं बोल सकते। जिस लालू प्रसाद को वे दिन-रात गाली देते रहते हैं और कोसते रहते हैं उनसे हीं उन्हें सिख लेनी चाहिए थी कि जब वे रेल मंत्री बने तो रेलवे के चार-चार फैक्ट्रियां बिहार में लगवा दिए। बंद पड़ी मोकामा और मुजफ्फरपुर के बटलर कम्पनियों को रेलवे द्वारा अधिगृहीत कर चालू करवा दिए। जो केन्द्र में एनडीए सरकार बनने के बाद फिर से बंद हो गया। गिरिराज सिंह जी के कपड़ा मंत्री रहते सात-सात मेगा टेक्स्टाइल पार्क खोले गए पर बिहार में एक भी नहीं , 59 एकीकृत टेक्स्टाइल पार्क ( एस आई टी पी ) खोलने की स्वीकृति मिली जिसमें केवल गुजरात में हीं 14 एस आई टी पी खोले गए पर बिहार का मंत्री रहते हुए भी बिहार में एक भी नहीं खुला। बिहार की जनता उनसे इसका जवाब मांग रही है। ऐसे लोगों को 'बकलोल' कहा जाता है जो पद पर रहकर भी कुछ नहीं करता और ऐसे लोगों को 'बेहया' कहा जाता है जो अपने तो कुछ  करता नहीं और दूसरों के लिए अमर्यादित टिप्पणियां करता रहता है।
          

0 Response to "विपक्षी नेताओं पर अमर्यादित टिप्पणियां करना भाजपा नेताओं का रणनीतिक एजेंडा: चितरंजन गगन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article