नियोजन भवन, पटना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों एवं स्वरोजगार हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को निः शुल्क स्टडी किट एवं टूल किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय, पटना एवं विकलांगों के लिए विशेष नियोजनालय, बिहार, पटना द्वारा दिनांक – 16.09.2025 को नियोजन भवन, पटना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों एवं स्वरोजगार हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को निः शुल्क स्टडी किट एवं टूल किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर नियोजनालय में निबंधित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर 08 अभ्यर्थियों को विकलांगों के लिए विशेष नियोजनालय, बिहार, पटना द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें स्टडी किट के रूप में निः शुल्क उपलब्ध कराई गई है। विकलांगों के लिए विशेष नियोजनालय, बिहार, पटना द्वारा 10 अभ्यर्थियों को टूल किट निः शुल्क उपलब्ध कराई गई है। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, पटना द्वारा 31 अभ्यर्थियों को निः शुल्क टूल किट उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में विभागीय सचिव श्री दीपक आनंद के द्वारा स्टडी किट एवं टूल किट का वितरण किया गया। श्री आनंद द्वारा युवाओं को स्टडी किट से पढ़ने एवं लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं टूल किट लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन किया गया। राज्य के नियोजनालयों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को स्टडी किट एवं बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ कर उन्हे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु निः शुल्क टूल किट उपलब्ध कराया जा रहा है। सहायक निदेशक श्रीमती प्रियंका वर्मा (सहायक निदेशक, विकलांगों के लिए विशेष नियोजनालय, बिहार, पटना) द्वारा बताया गया की इस प्रकार के स्टडी किट एवं टूल किट वितरण कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे। साथ ही उनके द्वारा अभ्यर्थियों से अपील किया गया कि वे विशेष नियोजनालय, बिहार, पटना एवं अवर प्रादेशिक नियोजनालय, पटना में अपना आवेदन जमा करें और इन योजनाओं का लाभ उठाए।
0 Response to "नियोजन भवन, पटना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों एवं स्वरोजगार हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को निः शुल्क स्टडी किट एवं टूल किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।"
एक टिप्पणी भेजें