बिहार भाजपा कार्यालय में नट समाज सम्मान समारोह आयोजित

बिहार भाजपा कार्यालय में नट समाज सम्मान समारोह आयोजित


*नट समाज के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक उत्थान के लिए भाजपा बनाएगी कमिटी: डॉ. दिलीप जायसवाल*

*समाज के अंतिम पायदान पर बैठा नट समाज मुख्यधारा से अलग: डॉ. दिलीप जायसवाल*

*अंतिम समाज के लोगों की चिंता सिर्फ नरेन्द्र मोदी ने की: रेणु देवी*

पटना, 9 सितंबर। बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज नट समाज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस बैठक में बड़ी संख्या में नट समाज से जुड़े लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने उपस्थित नट समाज के लोगों को भरोसा दिया है कि एनडीए का संकल्प समाज के हर वर्ग को समान अवसर, बेहतर सुविधाएँ और सशक्त भविष्य प्रदान करना है।

भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि इस सम्मान समारोह में सहभागी हुआ और आप लोगों से मिल सका।

उन्होंने नट समाज के साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि नट समाज ने समाज में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनकी मेहनत और समाज के प्रति समर्पण वास्तव में प्रेरणादायी है।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने एनडीए सरकार द्वारा नट समाज के सशक्तिकरण और समाज के उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और आगामी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने माना कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठा नट समाज मुख्यधारा से अलग हुआ है। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि नट समाज के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक उत्थान के लिए भाजपा कमिटी बनाएगी और सात दिनों के भीतर नट समाज के बेहतरी के लिए सरकार को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

उन्होंने कहा कि नट समाज आज भले ही आर्थिक रूप से पिछड़ा है लेकिन यह समाज स्वाभिमान के साथ जीता है।

इस समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री रेणु देवी ने कहा कि अंतिम समाज के लोगों की चिंता सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है। उन्होंने कहा कि पहले क्या स्थिति थी लोग आज भी भूले नहीं हैं लेकिन सरकार आज न केवल घरों तक बिजली पहुंचाई बल्कि मुफ्त बिजली दे रही है। जिनके पास आवास नहीं था उन्हें आवास दे रही है।

इस मौके पर अरूण नटराज, रवि नटराज, लोकू नटराज, अमर नटराज, पूनम नटराज, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनामिका पासवान, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार, कार्यालय मंत्री डॉ. प्रवीण पटेल, संजय दास, प्रवीण दास तांती, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।

0 Response to "बिहार भाजपा कार्यालय में नट समाज सम्मान समारोह आयोजित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article