बिहार में 50 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं पर जमीनी कार्य शुरू : डॉ. दिलीप जायसवाल

बिहार में 50 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं पर जमीनी कार्य शुरू : डॉ. दिलीप जायसवाल


‎*बिहार के विकास में लिखा जा रहा एक नया अध्याय: डॉ. दिलीप जायसवाल*
‎*भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर कसा तंज, जो लोग भ्रम फैला रहे, वे गांव में जाकर देखें कि बिहार अब बदल चुका है*
‎*एनडीए सरकार का मकसद बिहार का भविष्य संवारना है : डॉ. दिलीप जायसवाल*
‎*बिहार की यह तेज रफ्तार तरक्की कुछ लोगों को रास नहीं आ रही: डॉ. दिलीप जायसवाल*
‎पटना, 9 सितंबर। बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने आज कहा कि विकसित बिहार का सपना अब सिर्फ नारा नहीं, बल्कि धरातल पर उतरती हुई हकीकत बनता जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा घोषित 50 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली 430 योजनाओं पर तेजी से कार्य शुरू हो चुका है। 
‎उन्होंने कहा कि राज्य के हर कोने में बदलाव की बयार चल रही है और लोग खुद महसूस कर रहे हैं कि बिहार अब जंगलराज के अंधेरे से निकलकर विकास के हाईवे पर रफ्तार भर रहा है। बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, ऊर्जा, खेल और औद्योगिक विकास जैसे क्षेत्रों में बिहार एक नए युग की ओर बढ़ रहा है।
‎भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा, "राज्य में 16 नए मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 14 खेल स्टेडियम, 8 ऑडिटोरियम और 43 धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों को विकसित किया जा रहा है। 129 सड़कों, 24 पुलों और 14 रेल ओवरब्रिजों पर काम जारी है, जबकि 7 अंतर्राज्यीय बस अड्डों का निर्माण भी तेजी से हो रहा है। पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन शीघ्र होने वाला है और अन्य छह हवाई अड्डों को विकसित किया जा रहा है।"
‎उन्होंने आगे बताया कि ऊर्जा क्षेत्र में 6 पावर सब-स्टेशन, 10 ग्रिड उपकेंद्र और 8 शक्ति उपकेंद्रों का निर्माण प्रगति पर है, जबकि राजधानी पटना में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया जा रहा है। विभिन्न शहरों में 9 नए डिग्री कॉलेजों की स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे युवाओं को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सके। 
‎औद्योगिक क्रांति की दिशा में बिहार के बढ़ते कदम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार 17 नए औद्योगिक पार्क विकसित कर रही है, जिसमें गया में 1,700 एकड़ और वैशाली के राजापाकर में 1,100 एकड़ में औद्योगिक हब की योजना शामिल है। वहीं, 40 योजनाएं जलाशयों, तटबंधों, चेकडेमों और नहरों के सुदृढ़ीकरण पर केंद्रित हैं, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। नागरिक सुविधाओं के विस्तार में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
‎उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो कभी अराजकता, भ्रष्टाचार और पलायन के प्रतीक रहे वही बिहार आज विकास की नई मिसाल बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को सिर्फ कुर्सी से मतलब है, लेकिन एनडीए सरकार का मकसद बिहार का भविष्य संवारना है। 
‎भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा, "बिहार की यह तेज रफ्तार तरक्की कुछ लोगों को रास नहीं आ रही। जो लोग सोशल मीडिया पर बिहार की छवि को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, उन्हें सलाह है कि एक बार गांव-कस्बों की यात्रा करें, खुद देखें कि बिहार अब किस तरह से बदल चुका है।"

0 Response to "बिहार में 50 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं पर जमीनी कार्य शुरू : डॉ. दिलीप जायसवाल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article