आइसा– आरवाईए ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया पुतला दहन
*विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मियों की बर्खास्तगी वापस हो और नियमतिकरण हो–आइसा आरवाईए*
7480 विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मियों को बर्खास्त किए जाने के खिलाफ तथा उनकी बहाली एवं नियमितीकरण करने की मांग के समर्थन में आइसा आरवाईए ने पटना के आयकर गोलंबर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।सैकड़ों की संख्या में आइसा–आरवाईए के कार्यकर्ताओं ने एम एल ए फ्लैट कैंपस से मार्च निकालते हुए आयकर गोलंबर तक गए एवं वहां पुतला दहन किया।
आइसा राज्य सह सचिव कुमार दिव्यम ने कहा कि भाजपा जदयू की सरकार छात्र युवा विरोधी है। एक तरफ नौकरी देने का नाटक कर रही है और दूसरी तरफ नौकरी छीन रही है और छात्रों पर लाठी बरसा रही है। नौकरी देने वाली नहीं, नौकरी छीनने वाली सरकार बन गई है। पांच सूत्री प्रमुख मांगों में 60 वर्ष तक सेवा नियमित करने, स्थायी नियुक्ति हेतु प्रतिवर्ष 5 अंक की अधिमानता देने, मानदेय में वृद्धि करने, पूर्व के समझौते को लागू करने, ESIC की सुविधा उपलब्ध कराने एवं EPF में की गयी कटौती के बराबर सरकारी अंशदान जमा करने की मांग शामिल है।
आरवाईए राज्य सह सचिव विनय कुमार ने कहा कि बिहार सरकार युवाओं पर बर्बर लाठीचार्ज कर रही है।नियमितिकरण करने की जगह बर्खास्तगी कर रही है।बिहार के युवाओं के साथ दुश्मनी वाला व्यवहार कर रही है।भाजपा जदयू के नेता आंदोलनकारियों से मिल भी नहीं रहे हैं।सरकार के खिलाफ यही युवा बदलाव के वाहक बनेंगे।
आइस राज्य सह सचिव कुमार दिव्यम, आशीष साह। आरवाईए राज्य सह सचिव विनय कुमार आइसा नेता नीतीश कुमार, विकाश रंजन, आदर्श कुमार, आरवाईए राज्य अध्यक्ष मिथलेश कुमार, श्रवण कुमार, अभिषेक सिंह, अविनाश यादव, मनोज पासवान, रनविजय, रोहित, देवशंकर आर्या,दीपक, विष्णु, अमित, आनंद अमरजीत सहित सैकड़ों बर्खास्त कर्मी एवं आइसा कार्यकर्त्ता मौजूद थें।
0 Response to "आइसा– आरवाईए ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया पुतला दहन"
एक टिप्पणी भेजें