लायन्स क्लब ऑफ पटना हार्मनी और युगल गायत्री मेमोरियल फाउंडेशन के द्वारा चांगर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को साक्षरता दिवस के अवसर पर पठन सामग्री और कुछ उपहार दिए गए
लायन्स क्लब ऑफ पटना हार्मनी और युगल गायत्री मेमोरियल फाउंडेशन के द्वारा चांगर प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थींयों को साक्षरता दिवस के अवसर पर गुड टच और बेड टच के बारे में जानकारी दी गई और बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पठन सामग्री और कुछ उपहार दिए गए, डॉ बिंदा सिंह और पार्षद पिंकी यादव ने कहा कार्यक्रम आयोजन करने का उद्देश्य लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है शिक्षा इंसान के सर्वांगीण विकास के लिए काफी अहम है यह समाज और देश को तरक्की के लिए रास्ते पर ले जाने की बुनियाद है सभी लोगों को साक्षर करने की जरूरत है, लायंस क्लब ऑफ़ पटना हार्मनी की प्रेसिडेंट डॉक्टर बिंदा सिंह ने इस अवसर पर बच्चों को गुड टच और बेड टच की जानकारी भी दी,कार्यक्रम में एडवोकेट मधु श्रीवास्तव,लायन नमीलता सिंह, स्कूल के शिक्षक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Response to "लायन्स क्लब ऑफ पटना हार्मनी और युगल गायत्री मेमोरियल फाउंडेशन के द्वारा चांगर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को साक्षरता दिवस के अवसर पर पठन सामग्री और कुछ उपहार दिए गए"
एक टिप्पणी भेजें