लायंस क्लब ऑफ़ पटना हार्मनी की प्रेसिडेंट डॉ बिंदा सिंह के क्लीनिक में विश्व आत्महत्या निवारण दिवस के लिए जागरूक किया गया

लायंस क्लब ऑफ़ पटना हार्मनी की प्रेसिडेंट डॉ बिंदा सिंह के क्लीनिक में विश्व आत्महत्या निवारण दिवस के लिए जागरूक किया गया

लायंस क्लब ऑफ हार्मनी प्रेसिडेंट डॉ बिंदा सिंह की तरफ से विश्व आत्महत्या निवारण दिवस पर एक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन, डॉ बिंदा सिंह ने कहा पेरेंट्स बच्चों के पसंद-नापसंद के बारे में जरूर बात करें,पेरेंट्स को जागरूक होना होगा,कई बार बच्चे आत्महत्या करने से पहले इसका संकेत देते हैं. जैसे-खराब प्रदर्शन के बाद बार-बार मरने की बात करना, परीक्षा पास नहीं हुई, तो जीकर क्या करूंगी आदि. ऐसी बात सुनने पर उनके दोस्तों को सतर्क हो जाना चाहिए. संभव हो, तो उसके घर में भी इसकी सूचना देनी चाहिए. इस स्थिति में काउंसेलिंग करने से काफी फायदा होता है. कहां परेशानी आ रही है, खुल कर बांत करें. कहीं भी एडमिशन दिलाने से पहले उसकी पसंद-नापसंद के बारे में जरूर बात करें.डॉ बिंदा ने कहा जीवन ईश्वर की दी हुई अनमोल उपहार है इसे खुश होकर और साकारात्मक सोच के साथ जीना सीखे।

0 Response to "लायंस क्लब ऑफ़ पटना हार्मनी की प्रेसिडेंट डॉ बिंदा सिंह के क्लीनिक में विश्व आत्महत्या निवारण दिवस के लिए जागरूक किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article