कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में हिन्दी पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 15 सितम्बर, 2025 को हिन्दी पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. अशुतोष उपाध्याय ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि हिन्दी पखवाड़ा-2025 का औपचारिक शुभारंभ गुजरात के गाँधीनगर में भारत सरकार के माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा किया गया | उन्होंने राजभाषा के महत्त्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हिन्दी न केवल प्रशासनिक दक्षता सुनिश्चित करती है, बल्कि प्रभावी संप्रेषण एवं सांस्कृतिक एकीकरण का भी सशक्त माध्यम है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से दैनिक सरकारी कार्यों एवं पत्राचार में हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग हेतु प्रेरित किया तथा कहा कि ऐसे आयोजन कर्मचारियों को हिन्दी के प्रयोग हेतु जागरूक एवं प्रोत्साहित करने का उपयुक्त मंच प्रदान करते हैं।
निबंध प्रतियोगिता में डॉ. ए.के. चौधरी, प्रधान वैज्ञानिक; डॉ. एन. भक्त, प्रधान वैज्ञानिक एवं डॉ. शंकर दयाल, प्रधान वैज्ञानिक निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित थे। प्रतियोगिता का मूल्यांकन हिन्दी एवं हिन्दीतर भाषी प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग किया जाएगा।
विदित हो कि हिन्दी पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत संस्थान में आयोजित की जाने वाली विभिन्न हिन्दी प्रतियोगिताएँ एवं गतिविधियाँ संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास के निर्देशन एवं देखरेख में आयोजित होंगी। इन कार्यक्रमों का समापन दिनांक 29 सितम्बर, 2025 को होगा, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ. कुमारी शुभा, वैज्ञानिक एवं श्री उमेश कुमार, हिन्दी अनुवादक के समन्वय एवं सक्रिय सहयोग से संपन्न हुआ।
0 Response to "कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में हिन्दी पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें