यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने महावीर कैंसर संस्थान को 2 करोड़ की CSR सहायता दी
पटना। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत महावीर कैंसर संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र, पटना को रु. 2 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। यह राशि महावीर बाल कैंसर अस्पताल के निर्माण कार्य में खर्च की जाएगी।
इस अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से पटना अंचल प्रमुख श्री गुणानंद गामी ने महावीर कैंसर संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एल.बी. सिंह तथा बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य श्री सायन कुणाल को स्वीकृति पत्र सौंपा।
कार्यक्रम में यूनियन बैंक के श्री रणजीत सिंह, उप अंचल प्रमुख, पटना, श्री विजय कुमार रॉय, उप अंचल प्रमुख, पटना, श्री मुकेश कुमार, क्षेत्र प्रमुख, डाॅ विजय कुमार पाण्डेय पटना समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
महावीर मंदिर अस्पताल के संस्थापक सचिव किशोर कुणाल के पुत्र सायन कुणाल ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का यह सहयोग महावीर बाल कैंसर अस्पताल के निर्माण में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा और बच्चों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के संकल्प को और मजबूत करेगा।
0 Response to "यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने महावीर कैंसर संस्थान को 2 करोड़ की CSR सहायता दी"
एक टिप्पणी भेजें