पटना में धारा 163 बिहार के युवाओं की आवाज दबाने की कोशिश –आइसा
राजधानी पटना के आर ब्लॉक से ले कर इनकम टैक्स चौराहा तक युवाओं के प्रदर्शन के बाद धारा 163लगा दी गई है जिसके तहत इन इलाकों में कई अन्य प्रतिबंधों के साथ साथ किसी भी व्यक्ति के इकट्ठा होने, धरना देने या जुलूस निकालने पर रोक लग जाता है। इसके खिलाफ छात्र संगठन आइसा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
आइसा राज्य सह सचिव कुमार दिव्यम ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया और कहा कि भाजपा जदयू सरकार की तानाशाही खुल कर सामने आ गई है।धारा 163 लगा के सरकार युवाओं की आवाज को दबा रही है।यह बिहार के युवाओं के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। सरकार संवाद की जगह दमन कर रही है। धारा 163 दमन का नया हथियार है। आइसा इस फैसले का विरोध करता है और अविलंब धारा 163 वापस लेने की मांग करता है।
0 Response to "पटना में धारा 163 बिहार के युवाओं की आवाज दबाने की कोशिश –आइसा"
एक टिप्पणी भेजें