फिट इंडिया मिशन" के अंतर्गत पटना जीपीओ ने आयोजित किया 'Sundays on Cycle'

फिट इंडिया मिशन" के अंतर्गत पटना जीपीओ ने आयोजित किया 'Sundays on Cycle'

पटना, दिनांक 3 अगस्त 2025 — पटना जीपीओ में आज 'फिट इंडिया मूवमेंट' के अंतर्गत "Sundays on Cycle" साइक्लिंग अभियान का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार द्वारा देशव्यापी स्तर पर चलाए जा रहे स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का अभिन्न अंग है, जिसका उद्देश्य आम जनमानस को नियमित व्यायाम व शारीरिक गतिविधियों की ओर प्रेरित करना है।
इस अवसर पर प्रातःकालीन सूर्य की किरणों के साथ साइक्लिंग का शुभारंभ पटना जीपीओ परिसर से हुआ, जिसमें डाक विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने पटना जीपीओ से लेकर आर ब्लॉक गोलंबर तक का मार्ग साइकिल द्वारा तय किया। इस आयोजन में सहभागिता न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को दर्शाती है, बल्कि यह डाक कर्मियों के सामाजिक योगदान को भी रेखांकित करती है, जो हर परिस्थिति में देश के कोने-कोने तक संचार सेतु बनाते हैं।
पटना जीपीओ के मुख्य डाकपाल, श्री रंजय कुमार सिंह की प्रेरणादायी अगुवाई में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने कहा की यह आयोजन केवल एक साइक्लिंग इवेंट नहीं, बल्कि फिटनेस और राष्ट्रीय सेवा भावना का जीवंत उदाहरण है।"Fitness Ki Dose – Aadha Ghanta Roz"  के संदेश के साथ यह आयोजन नागरिकों को नियमित व्यायाम की प्रेरणा देता है। 
 कार्यक्रम में पटना जीपीओ, पटना डिवीज़न एवं पटना साहिब डिवीज़न के डाकियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया |

0 Response to "फिट इंडिया मिशन" के अंतर्गत पटना जीपीओ ने आयोजित किया 'Sundays on Cycle' "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article