तेजस्वी जी की नीतियों और कार्य योजना को नीतीश सरकार मजबूरन स्वीकार कर रही है आने वाले समय में तेजस्वी जी के नेतृत्व में इंडिया महागठबंधन की सरकार बनेगी : एजाज अहमद
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में डबल इंजन सरकार तेजस्वी जी के नीतियों , योजनाओं और उनके कार्यों के पीछे चलने के लिए मजबूर हो गई है। जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी जी ने पहले ही कहा था की बिहार में इण्डिया महागठबंधन सरकार बनने पर 100% डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी और बिहार के लोगों को ही नौकरी और रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। बिहार में युवाओं के द्वारा पलायन की स्थिति और नौकरी और रोजगार के लिए डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन और संघर्ष चरम सीमा पर पहुंच गया ,तो सरकार जो पहले नकल करके महिलाओं के लिए 33% डोमिसाइल की घोषणा की, लेकिन बाद में जब दबाव बना तो सपनों में ही नीतीश सरकार ने कहीं ना कहीं यह स्वीकार कर लिया कि तेजस्वी जी की नीति को ही मजबूरन लागू करना होगा। और 100% डोमिसाइल लागू करने की बात आज नीतीश कुमार ने ट्वीट करके दी है। जो सरकार 20 सालों में नौकरी रोजगार और डोमिसाइल की बातें नहीं की वह मजबूरन तेजस्वी जी के नीति और उनके कार्य योजना पर चलने को मजबूर हो गई है। जब बिहार में नीतीश सरकार तेजस्वी जी की नीतियों को स्वीकार कर लिया है तो बिहार की जनता ने भी मन बना लिया है कि तेजस्वी जी के हाथों 2025 में नेतृत्व देकर बिहार को विकास रोजगार, डोमिसाइल और आमजन के हित में काम करने वाली सरकार लाना है। और इंडिया महागठबंधन के प्रति लोगों का विश्वास और समर्थन तेजी से मजबूत हुआ यह स्पष्ट रूप से अब दिखने लगा है और आने वाले समय में बिहार के जनता के लिए तेजस्वी जी के नेतृत्व में इंडिया महागठबंधन की सरकार बनेगी।
0 Response to "तेजस्वी जी की नीतियों और कार्य योजना को नीतीश सरकार मजबूरन स्वीकार कर रही है आने वाले समय में तेजस्वी जी के नेतृत्व में इंडिया महागठबंधन की सरकार बनेगी : एजाज अहमद"
एक टिप्पणी भेजें