प्राथमिक विद्यालय विजावर में किया गया विदाई सम्मान समारोह का आयोजन
*(धनरूआ,पटना)* दिनांक: 19/08/25 ( मंगलवार) को एक भावुक्षण देखने को मिला, जब विद्यालय के समर्पित एवं लोकप्रिय शिक्षा सोहराब आलम को उनके स्थानांतरण के उपरांत विदाई से सम्मान समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई.
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में बड़े ही गरिमा में वातावरण में किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षा एवं शिक्षिकाओं ने उन्हें अंग वस्त्र स्मृति चीन हा एवं पुष्प कुछ प्रदान कर सम्मानित किया. शिक्षकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने भी उन्हें पुष्प अर्पित कर अपने प्रिय शिक्षक का विदाई दी.
समारोह के दौरान पूरा वातावरण भावुक हो गया कई छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उनकी यादों को साझा करते हुए अश्रुपूरित हो गए. विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास कुमार दिनकर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सोहराब आलम एक कर्मठ समर्पित और अनुशासित शिक्षक रहें हैं.
उन्होंने 06/02/16 को विद्यालय में योगदान किया था और तब से लेकर अब तक शिक्षा के क्षेत्र में जो अनुकरणीय योगदान दिया है स्मरणीय रहेगा उनका व्यवहार विद्यार्थियों के प्रति समर्पण और शिक्षण पद्रति सभी को प्रेरणा देने वाला रहा है
विदाई समारोह के दौरान शिक्षक शंभू कुमार दीपमाला फिरोज आलम BLO Jinni कुमारी पत्रकार सुमित कुमार एवं स्थानीय ग्रामीण जनता मौजूद रहें !
0 Response to "प्राथमिक विद्यालय विजावर में किया गया विदाई सम्मान समारोह का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें