बुडको एमडी द्वारा बिहार विभिन्न जिलों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई

बुडको एमडी द्वारा बिहार विभिन्न जिलों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई

*मुख्यमंत्री समग्र शहरी योजना फेज-02, जलापूर्ति, शवदाह गृह निर्माण के कार्यों पर की गई विस्तृत समीक्षा*


*पटना- 11 अगस्त 2025* 

बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बुडको) द्वारा राज्य भर में चल रही विकास योजनाओं की निगरानी एवं समन्वय बढ़ाने हेतु समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।  *बुडको प्रबंध निदेशक श्री अनिमेष कुमार पराशर द्वारा "मुख्यमंत्री समग्र शहरी योजना फेज-02 (2025-26)" की समीक्षा की गई।* पदाधिकारियों से निविदा प्रकाशन, कार्य की स्थिति सहित पेडिंग ‌कार्यों के लिये निर्देश दिया गया। गौरतलब है कि *"मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना"* के तहत् वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार के शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचना, सड़क निर्माण और स्वच्छता जैसे प्रमुख क्षेत्रों में कार्य किए जाते हैं। इसके साथ ही बुडको द्वारा  *बिहार के विभिन्न जिलों में चल रहे शवदाह गृह ,जलापूर्ति, बस स्टैंड निर्माण की भी विस्तृत समीक्षा की गई।* इन परियोजना के लिये फंड एवं प्रगति कार्य की रिपोर्ट ली गई।  

*बैठक के दौरान दिये गये निर्देश*

- सभी परियोजना निदेशकों (पीडी) को निर्देशित किया गया है कि वे **योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएँ** और जिला संचालन समिति द्वारा अनुमोदित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें।

-  एमडी द्वारा यह निर्देश दिया गया कि *कार्यों में लापरवाही या डुप्लीकेशन किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं होगी*।
  
- सभी पीडी को **स्वयं स्थल का निरीक्षण** कर यह प्रमाणित करना होगा कि योजनाओं में कोई डुप्लीकेशन नहीं है। इसका प्रमाणपत्र मुख्यालय को उपलब्ध करवाना अनिवार्य होगा।  

इस महत्वपूर्ण बैठक में बुडको के सभी 38 जिलों के **परियोजना निदेशक, उप परियोजना निदेशक, अंचल एवं मुख्यालय के पदाधिकारी** शामिल हुए।

0 Response to "बुडको एमडी द्वारा बिहार विभिन्न जिलों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article