योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने हेतु सचिव, पंचायती राज विभाग,बिहार की अध्यक्षता में जिलेवार एवं प्रखंडवार समीक्षा बैठक का आयोजन
पंचायती राज विभाग,बिहार, पटना द्वारा क्षेत्र में क्रियान्वित योजनाओं का तीव्र गति से सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु सचिव, पंचायती राज विभाग,बिहार, पटना की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलेवार एवं प्रखंडवार समीक्षा बैठक आहूत की जा रही है। रोस्टर निर्माण कर प्रतिदिन दो जिलों की प्रखंडवार समीक्षा की जा रही है। बैठक में संबंधित जिले के जिला पंचायत राज पदाधिकारी, संबंधित जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंडों के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा ले रहे हैं।
विभाग द्वारा क्षेत्र में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं समीक्षा से संबंधित निदेश प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों को निर्गत किये जाते हैं।योजनाओं के क्रियान्वन के समक्ष प्रखंडों में आ रही चुनौतियों के समाधान एवं 15वीं वित्त आयोग तथा 6th राज्य वित्त आयोग के तहत सम्पोषित योजनाओं की स्वीकृति ले कर तेजी से खर्च करने हेतु सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना द्वारा यह बैठक आहूत की जा रही है।
आज दिनांक 11 अगस्त 2025 को सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना की अध्यक्षता में औरंगाबाद और बांका जिला के जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों के साथ जिले में विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक में ग्राम पंचायत द्वारा बनवाए जा रहे पंचायत सरकार भवनों की समीक्षा करते हुए सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना ने कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया। पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य की निरंतर समीक्षा करने हेतु सचिव पंचायती राज विभाग बिहार पटना द्वारा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों को निदेशित किया गया। साथ ही स्थल निरीक्षण के दौरान पंचायत सरकार भवन निर्माण से संबंधित विवरणी को विभाग द्वारा विकसित मोबाइल ऐप Panchayat Inspection App पर भी अपलोड करना सुनिश्चित करें। पंचायत सरकार भवन निर्माण से संबंधित विवरणी नियमित रूप से को विभाग द्वारा विकसित Panchayat Nischay Soft पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है।जिन प्रखंडों द्वारा पोर्टल पर आंकड़े अपलोड नहीं किए गए हैं उन्हें शीघ्र आंकड़े अपलोड करने हेतु सचिव पंचायती राज विभाग, बिहार पटना द्वारा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों को निदेशित किया गया। समीक्षा में बांका जिले के कटोरिया प्रखंड में विभागीय योजनाओं की स्थिति असंतोषजनक पायी गई जिसके उपरांत सचिव, पंचायती राज विभाग,बिहार,पटना ने संबंधित प्रखंड के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी पर विधि-सम्मत कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया।
मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाईट के अधिष्ठापन की समीक्षा करते हुए जिन प्रखंडों में सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन कम है वहां तेजी से अधिष्ठापन कार्य पूर्ण करने हेतु सचिव, पंचायती राज विभाग,बिहार, पटना द्वारा पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
15वीं वित्त आयोग एवं 6th राज्य वित्त आयोग द्वारा संपोषित योजनाओं की समीक्षा करते हुए सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की स्वीकृति ले कर खर्च करने में आ रही चुनौतियों की बिंदुवार समीक्षा की गई साथ ही राशि को तेजी से खर्च करने हेतु सचिव, पंचायती राज विभाग,बिहार, पटना द्वारा पदाधिकारियों को निदेशित किया गया। 15 लाख से अधिक राशि की योजनाओं को टेंडर के माध्यम से कराने का निदेश विभाग द्वारा निर्गत है। यह सुनिश्चित कराने हेतु सचिव पंचायती राज विभाग बिहार, पटना द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निदेशित किया गया। बैठक में लंबित न्यायिक वाद तथा लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र की समीक्षा भी सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार,पटना द्वारा की गई तथा उन्हें शीघ्र समर्पित करने हेतु सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना द्वारा पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
आयोजित बैठक में श्री नज़र हुसैन, अपर सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार,पटना, श्री शम्स जावेद अंसारी, संयुक्त सचिव, पंचायती राज विभाग बिहार, पटना सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद रहें।
0 Response to "योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने हेतु सचिव, पंचायती राज विभाग,बिहार की अध्यक्षता में जिलेवार एवं प्रखंडवार समीक्षा बैठक का आयोजन "
एक टिप्पणी भेजें