खादी मॉल, पटना में “राखी पर लाइव मधुबनी पेंटिंग” कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ

खादी मॉल, पटना में “राखी पर लाइव मधुबनी पेंटिंग” कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ

बिहार की लोककला को मिला नया मंच, कलाकारों को सीधा प्रोत्साहन

पटना – बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित खादी मॉल, पटना में आज रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में पारंपरिक लोककला को समर्पित विशेष कार्यक्रम "राखी पर लाइव मधुबनी पेंटिंग" का शुभारंभ हुआ।

इस सांस्कृतिक पहल का उद्देश्य बिहार की विश्वविख्यात मधुबनी पेंटिंग को एक जीवंत मंच प्रदान करना, स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन देना, और आम नागरिकों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना है।
कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ मधुबनी कलाकार व बिहार राज्य पुरस्कार से सम्मानित श्री राज कुमार लाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर पटना नगर निगम एवं "नमामि गंगे" की ब्रांड एम्बेसडर नीतू कुमारी नवगीत भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। खादी बोर्ड के अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा अनेक कला-प्रेमी नागरिकों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे गरिमा प्रदान की।

इस आयोजन की विशेष आकर्षण रही –
मधुबनी कलाकार सुप्रिया सिन्हा एवं सीमा द्वारा राखियों पर लाइव पेंटिंग
निशा पारसरमका द्वारा तैयार की गई हस्तनिर्मित राखियाँ
तथा "थे होप" संस्था के ऑटिस्टिक बच्चों द्वारा बनाई गई राखियाँ, जो न केवल सुंदर हैं बल्कि आम लोगों के लिए सुलभ मूल्य पर उपलब्ध हैं
इस आयोजन ने न सिर्फ मधुबनी कला की जीवंतता को सामने रखा, बल्कि यह भी दर्शाया कि बिहार की पारंपरिक कलाएं आज भी नवाचार और सामाजिक समावेश की प्रेरणा बन सकती हैं।
खादी मॉल का यह प्रयास न केवल संस्कृति और कारीगरी को बढ़ावा देता है, बल्कि राखी पर्व को एक सामाजिक और कलात्मक उत्सव में परिवर्तित करता है।

0 Response to "खादी मॉल, पटना में “राखी पर लाइव मधुबनी पेंटिंग” कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article