
जेपी सम्मान योजना में वृद्धि हेतु जद(यू) प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रीपरिषद की बैठक में जेपी सम्मान योजना के तहत लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में 18 मार्च 1974 से 21 मार्च 1977 तक चले आंदोलन में, मीसा या डीआईआर के अंतर्गत जेल में बंद रहे लोगों की पेंशन में दोगुनी वृद्धि के ऐतिहासिक निर्णय पर बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को बयान जारी कर, लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करने वाले उन वीर सेनानियों के सम्मान में उठाए गए इस सराहनीय कदम हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार का यह संवेदनशीलता से परिपूर्ण निर्णय उस संघर्ष और जज्बे को नमन है, जिसने आपातकाल के दौर में निरंकुश सत्ता से डटकर मुकाबला किया और तत्कालीन सरकार को घुटनों के बल आने पर मजबूर कर दिया। यह फैसला नई पीढ़ियों को भी लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रेरित करेगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आपातकाल के दौरान जो लोग 1 महीने से 6 महीने तक जेल में रहे थे, उन्हें पूर्व में 7,500 रुपये पेंशन मिलती थी, जिसे अब बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया गया है। वहीं, 6 महीने से अधिक अवधि तक जेल में रहे लोगों की पेंशन 15,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दी गई है। इस निर्णय से इन वीर सेनानियों को आर्थिक संबल और आत्मविश्वास मिलेगा।
0 Response to "जेपी सम्मान योजना में वृद्धि हेतु जद(यू) प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया"
एक टिप्पणी भेजें