भीखूभाई ने देश के आदर्श नागरिक होने का परिचय दिया, तेजस्वी यादव ने अबतक चुनाव आयोग के नोटिस का जबाब क्यों नही दिया?

भीखूभाई ने देश के आदर्श नागरिक होने का परिचय दिया, तेजस्वी यादव ने अबतक चुनाव आयोग के नोटिस का जबाब क्यों नही दिया?

पटना, 13 अगस्त। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने तेजस्वी यादव के बिहार बीजेपी संगठन महामंत्री श्री भीखूभाई दलसनिया के पटना के वोटर होने के बयान पर कहा कि श्री भीखूभाई ने गुजरात के वोटर आईडी को कैंसिल कराकर, पटना में अपना वोटर आईडी बनवा कर, देश के आदर्श नागरिक होने का महान परिचय दिया है। वो बिहार में पिछले पांच साल से रह रहे  है। उन्होंने संविधान के मुताबिक नियमपूर्वक अपने गुजरात के एपिक को कैंसिल कराकर बिहार में नया एपिक लिया है। ये श्री भीखूभाई का लोकतंत्र के प्रति एक मजबूत आस्था को दर्शाता है। श्री भीखुभाई के लिए पूरा देश एक परिवार है, एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत जहां रहते है वहां के दायित्व को निभाते हैं। उन्होंने आगे  कहा कि तेजस्वी यादव जैसे लोग सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते है। तेजस्वी यादव घुसपैठियों के सहारे चुनाव जीतना चाहते है।


श्री मनोज शर्मा ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव का चुनाव से पहले बॉडी लैंग्वेज गड़बड़ा गया है। उनके बयान का तारतम्य(सीक्वेंस)  गड़बड़ा गया है। बोलना कुछ और चाह रहे और बोल कुछ और रहें है। उनके आज कल के बयानबाजी से ये साफ हो गया है कि चुनाव होने से उन्होंने अपनी हार मान ली है। तेजस्वी यादव को ये पता होना चाहिए कि बीजेपी में संगठन महामंत्री चुनावी प्रक्रिया में शामिल नही होते हैं। और हां, तेजस्वी यादव अपनी रिसर्च ठीक करें, श्री भीखूभाई बिहार के प्रभारी नही, संगठन महामंत्री है। 


बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने दो दो एपिक नम्बर पर कुछ नही बोल रहे है। जबकि उनका एक वोटर आईडी फर्जी कागजातों पर बना है। एक ही सही है। तेजस्वी यादव पिछले दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके है ऐसे में उन्होंने जब राघोपुर से अपना चुनावी हलफनामा भरा होगा तो, फर्जी वाले वोटर का ही प्रयोग किये होंगे, ऐसे में तो तेजस्वी यादव की पूरी चुनावी प्रक्रिया ही फर्जी हो गई। 


श्री शर्मा ने कहा कि तेजवी यादव को चुनाव आयोग ने तीन-तीन बार  नोटिस दिया। लेकिन, एक बार भी उन्होंने इसका जबाब नही दिया। जबकि माननीय उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिंहा ने अपने  नोटिस का जबाब ही नही दिया बल्कि अपना पटना वाला एपिक नम्बर कैंसिल कराकर लखीसराय के वोटर आईडी को बरकरार रखा है।

बीजेपी नेता ने कहा कि चुनाव आयोग एक ऑटोनॉमस बॉडी है। चुनाव आयोग निष्पक्ष  काम करता है। तेजस्वी यादव बार बार चुनाव के बहिष्कार की बात कहकर लोकतंत्र का अपमान कर रहे है। जब इनके ज्यादा सीट आ जाते है तो चुनाव आयोग निष्पक्ष हो जाता है और जब चुनाव हारने की बारी होती है तो, चुनाव आयोग सहित सभी एजेंसियों में खोट नजर आने लगती है।

0 Response to "भीखूभाई ने देश के आदर्श नागरिक होने का परिचय दिया, तेजस्वी यादव ने अबतक चुनाव आयोग के नोटिस का जबाब क्यों नही दिया? "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article