स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुआ 27वाँ रक्तदान शिविर, रक्तवीर तारिक़ अनवर ने किया 17वाँ रक्तदान
छपरा। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर “फहद अयान जीवन स्पर्श मेमोरियल ट्रस्ट” की ओर से 27वाँ रक्तदान शिविर भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में रक्तवीरों ने भाग लेकर मानवता की सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाया।
ट्रस्ट के संस्थापक एवं समाजसेवी तारिक़ अनवर ने इस अवसर पर अपना 17वाँ रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “रक्तदान महादान है, यह जीवन बचाने का सबसे पवित्र कार्य है। श्री अनवर ने कहां की मेरे रक्त की हर एक बूंद मेरे वतन हिंदुस्तान के लिए समर्पित है । हर व्यक्ति को अपने जीवन में नियमित रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान देना चाहिए । छपरा में रक्त की कमी से किसी मरीज की ज़िंदगी न जाए ऐसे हम अभी रक्तदानियों का संकल्प है ।
इस मौके पर कई युवा और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। शिविर में बल्ड बैंक सदर अस्पताल की इंचार्ज डॉ० किरण ओझा की देखरेख में सुरक्षित वातावरण में रक्तदान की व्यवस्था की गई थी।
यौमे आजादी के 79 वीं वर्षगांठ निम्न रक्तवीरों दानिश खान, सरफराज आलम, आमिर आजम, प्रकर्ष त्रिवेदी, रिजवान अहमद, पीयूष सिंह, राकेश कुमार, तारिक़ अनवर, अमितेश्वर, मो० शाकिब, मकेश्वर पंडित, साजिद आलम उर्फ सोनू मंसूरी ने अपना रक्तदान देकर आजादी की लड़ाई में शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि दी।
ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार के जागरूकता अभियान और रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि “हर घर रक्तदाता – घर घर रक्तदाता” का सपना साकार हो सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मेजर और पूर्व आइपीएस अधिकारी जय प्रकाश सिंह, तनवीर अहमद, मनीष कुमार, जुगनू हसन, शादाब अली, मो शारिक अनवर, सारिम अंसारी, आसिफ इमाम, परवेज़ आलम, गुड्डू, अलाउद्दीन, वरिष्ठ छात्र नेता शेख नौशाद,लकी, जिशान हैदर, शाहबाज आलम, अली अहमद, नकीब अख्तर, मौलाना अली हसन आदि मौजूद थे
0 Response to "स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुआ 27वाँ रक्तदान शिविर, रक्तवीर तारिक़ अनवर ने किया 17वाँ रक्तदान"
एक टिप्पणी भेजें