अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में संपूर्ण बिहार में हजारों हजार किसान व खेत मजदूर 13 अगस्त 2025 के कार्यक्रम में सड़कों पर उतरेंगे।

अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में संपूर्ण बिहार में हजारों हजार किसान व खेत मजदूर 13 अगस्त 2025 के कार्यक्रम में सड़कों पर उतरेंगे।

*13अगस्त 2025 को "बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत छोड़ो दिवस" पर पूरे राज्य में किसान,मजदूर एवं खेत मजदूर अमेरिका के साथ हो रहे "मुक्त व्यापार समझौता" एफ टी आई के खिलाफ निकालेंगे ट्रैक्टर व अन्य वाहन मार्च और जलाएंगे C E T A की प्रतियां,डोनाल्ड ट्रंप और नरेन्द्र मोदी का पुतला*

*अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में संपूर्ण बिहार में हजारों हजार किसान व खेत मजदूर 13 अगस्त 2025 के कार्यक्रम में सड़कों पर उतरेंगे।*

*पटना*   *4अगस्त 205*

      *संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा देशव्यापी आह्वान " 13 अगस्त 2025 को बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत छोड़ो दिवस पर अमेरिका के साथ किए जा रहे "मुक्त व्यापार समझौता" एफ टी आई के खिलाफ देश भर में ट्रैकर व अन्य वाहन रैलियां निकाल कर C E T A की प्रतियां,नरेंद्र मोदी एवं डोनाल्ड ट्रंप का पुतला जलाने के कार्यक्रम* को अखिल भारतीय किसान महासभा संयुक्त किसान मोर्चा के अन्य घटक संगठनों के साथ मिल कर पूरे बिहार में गांव ,प्रखंड,अनुमंडल,जिला मुख्यालयों एवं पटना राजधानी में विरोध मार्च आयोजित कर C E T A की प्रतियां,भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंकेगा।              अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में हजारों हजार किसान राज्य भर में होने वाले इन कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
     ये बातें आज अपने एक प्रेस बयान के जरिए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार राज्य सचिव उमेश सिंह ने बताया है।
          उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री  मोदी ने इंग्लैंड से मुक्त व्यापार समझौता पर हस्ताक्षर कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर अमेरिका  मुक्त व्यापार समझौता पर हस्ताक्षर करने के लिए भारत सरकार पर दबाव दे रहा है और भारत को धमकियां भी दे रहा है। इस दवाब के आगे हमारा प्रधानमंत्री मोदी लगातार झुकते हुए समझौते की ओर बढ़ चुके हैं। जिससे हमारी खेती और उत्पाद का काबरा हो जाएगा और हम किसान समुदाय तबाह हो जाएंगे, हम किसान पहले से ही मोदी सरकार के कृषि विरोधी नीतियों से तबाह हैं। यदि यह समझौता हुआ तो इस देश के आठ करोड़ दुग्ध उत्पादक किसान तबाह हो जाएंगे इसके अतिरिक्त मक्का ,गेहूं ,कपास एवं अन्य फसल के उत्पादक किसान भी तबाह और बरबाद हो जाएंगे। हमें हर हाल में इसे रोकना ही होगा ।
   इस समझौता के अनुसार अमेरिका के किसान जो अपने सरकार के द्वारा भारी सब्सिडी से तर वतर हैं उनके सस्ते उत्पाद जब भारत आयेगा तो भारतीय किसान सरकार विरोधी नीतियों के मार से पहले ही बरबाद हो चुके हैं और तबाह हो जाएंगे ।इसका सबसे ज्यादा मार आठ करोड़ दुग्ध उत्पादक किसानों पर पड़ेगा उसके बाद गेहूं,मक्का ,कपास व अन्य तरह के फल सब्जी उत्पादक किसानों पर पड़ेगा।
   हालात इतने गंभीर है कि हमारा यह जो 56 इंची प्रधानमंत्री है अमेरिका के धमकी और बंदर घुड़की से लगातार सेरेंडर करते हुए भारत के परंपरागत मित्र रूस से तेल आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही अमेरिका द्वारा भारतीय व्यापार पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर कोई विरोध नहीं है। हम किसान अमेरिका के इस दादागिरी के न सिर्फ खिलाफत करते हैं बल्कि हर हाल में इस समझौतों के खिलाफ संघर्ष को आगे बढ़ाएंगे।
    उन्होंने बताया कि 13 अगस्त के उक्त कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है इसके लिए लगातार गांव में किसानों व खेत मजदूरों के भीतर पर्चा वितरण के जरिए उन्हें गोलबंद कर आंदोलन में उतारने का काम किया जा रहा है। इसके लिए राज्य भर में लाखों पर्चा का वितरण किया जा रहा है।
    उन्होंने कहा कि हम लड़े हैं और जीते हैं आगे भी लड़ेंगे और जीतेंगे । और कभी भी इस साम्राज्यवादी मंसूबों को किसान कामयाब नहीं होने देंगे।

0 Response to "अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में संपूर्ण बिहार में हजारों हजार किसान व खेत मजदूर 13 अगस्त 2025 के कार्यक्रम में सड़कों पर उतरेंगे।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article