एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर वर्चुअल माध्यम से जद (यू0) की समीक्षा बैठक

एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर वर्चुअल माध्यम से जद (यू0) की समीक्षा बैठक

     एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन के प्रथम चरण के द्वितीय दिन संपन्न हुए सम्मेलनों की समीक्षा को लेकर मंगलवार को पार्टी कार्यालय, पटना में जद (यू) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में वर्चुअल माध्यम से पार्टी के जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला संगठन प्रभारी, जिला अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी एवं प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने प्रथम चरण के एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन की अपार सफलता हेतु पार्टी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी तथा आगामी कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशादृनिर्देश भी दिए। साथ ही, इस दौरान मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान एवं महिला जद (यू) एवं युवा जद (यू) द्वारा चल रहे विधानसभावार अभियान की भी अद्यतन समीक्षा की गई।

      इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन मंा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ऐतिहासिक और शानदार रही है। खासकर उनकी ऊर्जा और उत्साह आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सकारात्मक संकेत है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों का आह्वान किया कि इसी जोश को कायम रखते हुए घटक दलों के सभी साथियों के साथ समन्वय बनाकर आगामी सभी कार्यक्रमों को सफल और यादगार बनाना है, ताकि आगामी चुनाव में 225 सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित कर बिहार की बागडोर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के हाथों में सौंपी जा सके।
    सत्तारूढ़ दल के उप नेता श्री ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि प्रथम चरण का एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन अपेक्षा के अनुरूप सफल रहा, और यह सफलता जद (यू0) सहित एनडीए घटक दलों के मेहनती कार्यकर्ताओं की निष्ठा और समर्पण से साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के शेष 5 दिन बचे हैं, ऐसे में पार्टी पदाधिकारियों को सक्रियता बढ़ाकर यह सुनिश्चित करना है कि कोई वैध मतदाता छूटे नहीं और अवैध नाम जुड़ें नहीं।

   इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव श्री वासुदेव कुशवाहा, वरीय नेता श्री अनिल कुमार तथा श्री मनीष कुमार मंडल भी उपस्थित रहे।



0 Response to "एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर वर्चुअल माध्यम से जद (यू0) की समीक्षा बैठक"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article