विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का डीएम ने लिया जायजा

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का डीएम ने लिया जायजा

वोटरों के घर जाकर डीएम ने की पूछताछ
-------------------------

पटना, सोमवार, दिनांक 14.07.2025ः भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देश के आलोक में जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने सोमवार को वोटरों के घर जाकर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सीधे वोटरों से गणना-प्रपत्र वितरण व प्राप्ति के संबंध में पूछताछ की।

इस क्रम में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन पहले टी.एन बनर्जी पथ, छज्जूबाग स्थित दुर्गा गार्डेन अपार्टमेंट पहुँचे। वहां अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्ड ने बताया कि यहाँ गणना प्रपत्र (फार्म) नगर निगम के कर्मियों द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है। कुछ फार्म भरकर वापस भी कर दिया गया है। उसी भाँति अर्जुना जे.के. टॉवर अपार्टमेंट में भी गणन-प्रपत्र वितरण हो जाने की जानकारी वहाँ रह रहे लोगों ने दी।
छज्जुबाग स्थित स्लम बस्ती के निवासी शंकर कुमार ने बताया कि उन्हें भी गणना प्रपत्र मिल गया है और उसे भरकर पुनः वापस भी कर दिया गया है।

जे.डी. वीमेंस कॉलेज के पीछे स्थित शिवराधिका अपार्टमेन्ट तथा पश्चिम पटेल नगर स्थित कॉपरेटिव कॉलोनी में भी जिलाधिकारी ने पहुँचकर वहाँ वोटरों से गणना-प्रपत्र के संबंध में जानकारी ली। सभी ने बताया कि उन्हें फार्म मिल गया है तथा उसे भरकर वापस भी कर रहे हैं।

जायजा के क्रम में जिलाधिकारी ने गणना प्रपत्र से संबंधित संदेह को स्पष्ट करते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा वितरित किए गए ‘‘गणना-प्रपत्र’’ जिस पर मतदाता का नाम या बार-कोड अंकित नहीं है, वो भी वैध प्रपत्र है। उसे भी भरकर देने पर उसे सत्यापन की प्रक्रिया में मान्य माना जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों तरह के फार्म वैध है, जिस पर बार कोड अंकित है और जिस पर बार कोड अंकित नहीं है। 

आगे जिलाधिकारी ने बताया कि 25 जून, 2025 से 30 सितम्बर, 2025 तक निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। इसके प्रथम चरण में 25 जून, 2025 से 26 जुलाई, 2025 तक निर्वाचक सूची में अंकित मतदाताओं का गणना-प्रपत्र व अन्य दस्तावेज के माध्यम से सत्यापन कार्य चल रहा है। 
जिन मतदाताओं का नाम निर्वाचक सूची में दर्ज नहीं है, या त्रुटि पूर्ण है, उसे जोड़ने अथवा त्रुटि निराकरण की प्रक्रिया 1 अगस्त, 2025 से प्रारंभ की जाएगी जो 30 सितम्बर, 2025 तक चलेगी। अगस्त व सितम्बर माह में अर्हता प्राप्त निर्वाचक अपना नाम जुड़वाने या स्थानान्तरित करवाने या बूथ बदलवाने हेतु विहित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं।
इस भ्रमण में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन के साथ-साथ अपर नगर आयुक्त श्री आशीष कुमार, अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम श्री रविन्द्र कुमार दिवाकर, कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल श्री प्रभात रंजन तथा कार्यपालक पदाधिकारी, पाटलिपुत्र अंचल श्रीमती पुण्या तरू भी उपस्थित थे।

0 Response to "विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का डीएम ने लिया जायजा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article