आयुक्त की अध्यक्षता में गाँधी मैदान, पटना के संचालन के संबंध में बैठक हुई

आयुक्त की अध्यक्षता में गाँधी मैदान, पटना के संचालन के संबंध में बैठक हुई

ऑनलाईन बुकिंग के लिए वेबसाईट का लोकार्पण जल्दः आयुक्त
---------------------------------------------

आम जनता के लिए उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन तत्पर एवं प्रतिबद्धः आयुक्त
--------------------------------------------

पटना, मंगलवार, दिनांक 29 जुलाई, 2025ः आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना-सह-अध्यक्ष, श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि गाँधी मैदान, पटना एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना की ऑनलाईन बुकिंग के लिए वेबसाईट का लोकार्पण शीघ्र होगा। आम जनता के लिए उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। वे आज आयुक्त कार्यालय स्थित अपने प्रकोष्ठ में श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति के अंतर्गत गाँधी मैदान, पटना एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना के संचालन के संबंध में आयोजित एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति एक लोक-हितकारी समिति है। इसके प्रबंधन, संचालन एवं प्रशासन के लिए विहित प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए सभी स्टेकहोल्डर्स (भागीदारों) को सक्रिय एवं दृढ़ संकल्पित रहना होगा। 

आज की इस बैठक में गाँधी मैदान, पटना के प्रबंधन एवं संचालन के संबंध में एजेंडावार विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्णय लिया गया। ऑनलाईन आरक्षण हेतु वेबसाईट का निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, ग्रीन शौचालय का समुचित संचालन, राजस्व संग्रह सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर विमर्श किया गया। 
आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि आयोजकों द्वारा गाँधी मैदान एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल के आरक्षण हेतु वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए वेबसाईट का शीघ्र लोकार्पण होगा। आज ड्राफ्ट मोड में इसका प्रिजेंटेशन दिया गया है। इसके संचालन, होस्टिंग एवं मेन्टेनेंस के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है। यह एक यूजर-फ्रेंडली एवं सॉफिस्टिकेटेड वेबसाईट होगा। इसकी डिजायनिंग भी आकर्षक होगी। इसका प्रारूप काफी रिस्पाँसिव होगा। एन्ड्रॉड मोबाइल पर भी इसे आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।  आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि जनहित में आयोजकों विशेषकर जिला से बाहर रहने वालों की सुविधा के लिए गाँधी मैदान एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल के आरक्षण हेतु ऑनलाईन आवेदन की सुविधा आवश्यक है। वेबसाईट के माध्यम से आरक्षण की तिथि एवं अन्य सभी महत्वपूर्ण सूचनाएँ तथा आवश्यक जानकारी आसानी से मिल सकती है। 
आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि गाँधी मैदान के जिम, चिल्ड्रेन पार्क एवं शौचालय का सम्यक संचालन तथा रख-रखाव पटना नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। पटना नगर निगम द्वारा सभी 15 हाई-मास्ट लाईट को नियमित सक्रिय रखने का निदेश दिया गया है। 

आयुक्त डॉ. सिंह ने गाँधी मूर्ति पार्क, गाँधी मैदान में अवस्थित महात्मा गाँधी स्मारक एवं श्री कृष्ण स्मारक भवन में उत्कृष्ट प्रकाश व्यवस्था सदैव सुनिश्चित करने का निदेश दिया। 
 
आयुक्त डॉ. सिंह ने गाँधी मैदान एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल की सुदृृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड को गाँधी मैदान के चारों तरफ एवं अंदर कैमरे से निगरानी की नियमित व्यवस्था त्रुटिहीन ढंग से सुनिश्चित करने का निदेश दिया।
विदित हो कि आयुक्त द्वारा पूर्व में गाँधी मैदान के आरक्षण, राजस्व संग्रहण, संचालन एवं प्रबंधन के अनुश्रवण तथा उत्कृष्टता के लिए एक त्रि-सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। जिला पदाधिकारी, पटना-सह-सदस्य-सचिव, शासी निकाय, श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति की अध्यक्षता में गठित इस समिति में नगर विकास विभाग के प्रतिनिधि एवं भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सदस्य के तौर पर हैं। यह समिति आरक्षण, राजस्व संग्रहण, संचालन एवं प्रबंधन के लिए सुझाव देती है तथा संसाधनों एवं विकल्पों की उपलब्धता के अनुसार  उत्कृष्ट रख-रखाव हेतु प्रस्ताव समर्पित करती है। 

आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि आम जनता को सर्वाेकृष्ट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र प्रतिबद्ध है। 

इस बैठक में आयुक्त, पटना प्रमंडल के साथ संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार-सह-प्रभारी पदाधिकारी, श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति श्री मनोज चौधरी, श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।


0 Response to "आयुक्त की अध्यक्षता में गाँधी मैदान, पटना के संचालन के संबंध में बैठक हुई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article