इम्यूनो और टारगेट थेरेपी से पेट से जुड़े सभी प्रकार के कैंसर का इलाज अब संभव - डॉ. अभिषेक आनंद
• होटल चाणक्या में गैस्ट्रो-ऑंको अपडेट - 2025 का आयोजन किया गया
• पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना के ऑंकोलॉजी विभाग की ओर से आयोजित हुआ
पटना।
पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना के ऑंकोलॉजी विभाग की ओर से शुक्रवार को होटल चाणक्या में गैस्ट्रो-ऑंको अपडेट-2025 का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार, झारखंड सहित अन्य राज्यों के 50 से अधिक गैस्ट्रो सर्जन, गैस्ट्रो फिजिशियन और ऑंकोसर्जन ने भाग लिया। इस मौके पर पेट से जुड़े सभी प्रकार के कैंसर और उसके इलाज के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन हॉस्पिटल के जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार, ऑंकोलॉजी विभाग के डायरेक्टर *डॉ. अभिषेक आनंद* ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर डॉ. अभिषेक आनंद ने कहा कि पेट से जुड़े सभी प्रकार के कैंसर का पूर्णतया इलाज अब संभव है। इस क्षेत्र के नए आविष्कार जैसे इम्यूनोथेरेपी और टारगेट थेरेपी के जरिए पेट के सभी प्रकार के कैंसर का निदान संभव है।
मौके पर पारस एचएमआरआई के *जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार* ने कहा कि पारस अस्पताल में सभी प्रकार के कैंसर का अत्याधुनिक इलाज किया जाता है। यहां रोबोटिक सर्जरी की भी सुविधा उपलब्ध है। गला, पेट, लीवर, गॉल ब्लैडर सहित सभी प्रकार के कैंसर के मरीज यहां से ठीक होकर जाते हैं।
कार्यक्रम में जाने-माने सीनियर डॉक्टर मौजूद रहे, जिनमें डॉ. अमरेंद्र, डॉ.पी.एन पंडित, डॉ. उत्पल आनंद, डॉ. जे.के सिंह, डॉ. बसंत नारायण सिंह प्रमुख थे।
*पारस एचएमआरआई के बारे में*
पारस एचएमआरआई पटना ने 2013 में परिचालन शुरू किया। यह बिहार का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल है जिसके पास परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड द्वारा लाइसेंस प्राप्त कैंसर उपचार केंद्र है। जून 2024 में एक्सेस किए गए एनएबीएच पोर्टल के अनुसार, पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना 2016 में एनएबीएच मान्यता प्राप्त करने वाला बिहार का पहला अस्पताल था। 30 सितंबर 2024 तक इस अस्पताल की बेड क्षमता 350 बेडों की है, जिसमें 80 आईसीयू बेड शामिल हैं।
0 Response to "इम्यूनो और टारगेट थेरेपी से पेट से जुड़े सभी प्रकार के कैंसर का इलाज अब संभव - डॉ. अभिषेक आनंद"
एक टिप्पणी भेजें