जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाॅल प्रतियोगिता के बालक अंडर-15 आयु वर्ग के फाईनल मुकावले में आर्मी पब्लिक स्कूल ने डाॅन बास्को एकेडमी को तीन-एक से हराकर खिताब अपने नाम किया।
खेल विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्रधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रषासन, पटना द्वारा आयोजित पटना जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाॅल प्रतियोगिता के बालक अंडर-15 आयु वर्ग के फाईनल मुकावले में आर्मी पब्लिक स्कूल ने डाॅन बास्को एकेडमी को तीन-एक से हराकर खिताब अपने नाम किया।
स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग, में आयोजित प्रतियोगिता के बालक अंडर-15 आयु वर्ग फाईनल खेलने उतरी लाल रंग की जर्सी में आर्मी पब्लिक स्कूल ने लगातार आक्रामक रूख अपनाते हुऐ विपक्षी गोल पोस्ट पर कई हमले किये। मैच के 11 वें मिनट में आर्मी पब्लिक स्कूल के आषुतोष ने बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई जवाब में उतरी ब्लू रंग की जर्सी में डाॅन बाॅस्को की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार मूव बनाये मगर गोल करने में असफल रहे। मैच के 30 वें मिनट में एक बार फिर आषुतोष बिपक्षी डिफेन्स को मात देते हुऐ अपना और अपने टीम के लिए दूसरा गोल किया। आर्मी पब्लिक स्कूल के मुहम्द आबिद ने सुजीत के पास पर एक और गोल कर अपनी टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी डाॅन बाॅस्को एकेडमी की तरफ से एक मात्र गोल 43 वें मिनट में देव आर्यन वत्स ने किया और मैच टीम एक के परिणाम पर समाप्त हुआ। दिनांक- 4 से 8 अगस्त तक नालन्दा में आयोजित राज्य स्तरीय बालक अंडर-15 सुब्रतो मुखर्जी फुटबाॅल प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम पटना जिला का प्रतिनिधित्व करेगी।
फाईनल मैच के हुए मुकाबले में डाॅन बाॅस्को एकेडमी इसके पहले हुए अन्य मुकाबले में डाॅन बाॅस्को एकेडमी ने लिट्रा वैली स्कूल को ट्राइ ब्रेकर में 4-3 से हराया वहीं आर्मी पब्लिक स्कूल ने डाॅन बाॅस्को एकेडमी को तीन एक से हराया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर तथा विजेताओं को पुरस्कृत श्री ओम प्रकाष जिला खेल प्रदाधिकारी, पटना ने किया इस अवसर पर श्री किरण कुमार झा, धीरेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, मोहम्मद अफजल, मो0 अमीरउद्दीन, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फाईनल मैच में निर्णायक की भूमिका में शषि कुमार सुमन, सूरज कुमार, अभिमन्यु कुमार, सुधांषु रंजन थे।
बालक अंडर-17 आयु वर्ग में माउंट लिट्रा जी स्कूल, बाढ़ तथा बालिका अंडर-17 आयु वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल पटना की ही टीम प्रतियोगिता में भाग लेने के कारण दोनो ही टीमो कांे 4 से 9 अगस्त तक बेगुसराय में आयोजित राज्य स्तरीय बालक/बालिक अंडर-17 सुब्रतो मुखर्जी प्रतियोगिता में पटना जिला का प्रतिनिधित्व करने के लिए अधिकृत किया गया।
0 Response to "जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाॅल प्रतियोगिता के बालक अंडर-15 आयु वर्ग के फाईनल मुकावले में आर्मी पब्लिक स्कूल ने डाॅन बास्को एकेडमी को तीन-एक से हराकर खिताब अपने नाम किया। "
एक टिप्पणी भेजें