आयुक्त, पटना प्रमंडल डॉ चंद्रशेखर ने विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान का किया निरीक्षण
आयुक्त, पटना प्रमंडल डॉ चंद्रशेखर ने विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान का किया निरीक्षण
पसाई गांव (भभुआ विधानसभा) में मतदाताओं से किया संवाद, बीएलओ से मांगी प्रगति रिपोर्ट
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान 2025 के अंतर्गत आज पटना प्रमंडल के आयुक्त सह मतदाता सूची प्रेक्षक ने भभुआ विधानसभा क्षेत्र के पसाई गांव का दौरा कर मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने गांव के मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित कर यह जानकारी प्राप्त की कि उन्हें गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) प्राप्त हुआ है या नहीं, क्या वे उसे भरकर बीएलओ को जमा कर चुके हैं, तथा इस प्रक्रिया में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी या असुविधा तो नहीं हो रही है। उन्होंने मतदाताओं से यह भी पूछा कि दस्तावेजों के संलग्न करने में कोई कठिनाई तो नहीं आ रही है।
मौके पर उपस्थित बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर से आयुक्त ने गहन पूछताछ की तथा विशेष रूप से मृत व्यक्तियों के नामों को मतदाता सूची से यथाशीघ्र हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जो मतदाता स्थायी रूप से अन्यत्र स्थानांतरित हो चुके हैं अथवा डुप्लीकेट प्रविष्टियों के रूप में चिन्हित हैं, उनके मामलों में अविलंब निर्णय लेकर सूची को अद्यतन किया जाए।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी को निर्देशित किया कि यह पूरी प्रक्रिया इस तरह से क्रियान्वित की जाए कि "एक भी योग्य मतदाता छूटे नहीं और एक भी अयोग्य व्यक्ति सूची में न जुड़ सके"। उन्होंने इसे लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने वाली प्रक्रिया बताया।
ग्रामवासियों ने आयोग की इस पहल का स्वागत करते हुए इसे एक सकारात्मक कदम बताया जिससे मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित होगी।
निरीक्षण के समय जिला पदाधिकारी श्री सुनील कुमार, अपर समाहर्ता, निर्वाची पदाधिकारी, एसडीओ, डीसीएलआर तथा अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
0 Response to "आयुक्त, पटना प्रमंडल डॉ चंद्रशेखर ने विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान का किया निरीक्षण"
एक टिप्पणी भेजें