मुख्य चुनाव आयुक्त से मिला माले प्रतिनिधिमंडल
*बिहार में एसआईआर वापस लेने की मांग*
नई दिल्ली/पटना | 23 जुलाई 2025
भाकपा – माले के एक प्रतिनिधिमंडल ने 22 जुलाई को दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर बिहार में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर गंभीर आपत्ति जताते हुए एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा.
प्रतिनिधिमंडल में कुणाल (सचिव, बिहार राज्य कमिटी),
राजाराम सिंह (सांसद, काराकाट और लोकसभा में माले दल के नेता), सुदामा प्रसाद (सांसद, आरा) और संजय शर्मा (केंद्रीय मुख्यालय, भाकपा(माले)) शामिल थे.
प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के समक्ष इस प्रक्रिया में हो रही भारी अनियमितताओं, बहिष्करण की प्रवृत्तियों और गरीब, प्रवासी, दलित, अल्पसंख्यक व युवा मतदाताओं के बड़े पैमाने पर मताधिकार से वंचित किए जाने की आशंका को गंभीरता से उठाया.
प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि वह एसआईआर से संबंधित सर्कुलर को तुरंत वापस ले और बिहार विधानसभा चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव में उपयोग में लाए गए मतदाता सूची के ही अद्यतन संस्करण के आधार पर कराए.
प्रतिनिधिमंडल ने जोर देकर कहा कि सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार भारतीय संविधान में स्थापित लोकतांत्रिक गणराज्य की बुनियादी आधारशिला है और इसे कमजोर करने का कोई प्रयास स्वीकार्य नहीं है.
ज्ञापन में चुनाव आयोग से यह भी अपेक्षा की गई कि वह निष्पक्ष, स्वतंत्र और समावेशी चुनाव सुनिश्चित करने की अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेगा.
0 Response to "मुख्य चुनाव आयुक्त से मिला माले प्रतिनिधिमंडल"
एक टिप्पणी भेजें