
प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त, बिहार की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की 61वीं बैठक सम्पन्न हुई।
आज दिनांक 11 जुलाई 2025 को श्री प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त, बिहार की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की 61वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कुल 46 इकाईयों में सन्नहित रु. 2304.43 करोड़ की स्टेज-1 सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गयी। साथ ही कुल 20 इकाईयों में सन्नहित रु. 846.55 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी।
उल्लेखनीय है कि अब तक राज्य में वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 90 इकाईयो को कुल रु. 2263.16 करोड़ की स्टेज-1 स्वीकृति एवं 37 इकाईयो को रु. 263.69 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।
बैठक में मेसर्स एपिक एग्रो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स भारत ऊर्जा डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स वारसलीगंज स्टैंडअलोन ग्राइंडिंग यूनिट, मेसर्स आरएमपी फैब सोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स बी.के वेयरहाउसिंग एलएलपी, मेसर्स गया रेलवे इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स हॉलीवुड क्रिएटिव स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मंगलदीप राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स वरुण बेवरेजेज नवानगर, मेसर्स शालीमार पेलेट फीड्स लिमिटेड-पूर्णिया यूनिट, मेसर्स जयदयाल हाईटेक्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स गोग्रीन अपैरल लिमिटेड, मेसर्स उत्कर्ष स्फटिक लिमिटेड कोलकाता, भारत सहित अन्य इकाइयो को स्वीकृति प्रदान की गयी।
बैठक में श्री मिहिर कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग, संजय कुमार, सिंह, आयुक्त-सह-सचिव, वाणिज्य कर विभाग, अभय कुमार सिंह, सचिव सूचना प्रावैधिकी विभाग, लोकेश कुमार सिंह, सचिव पर्यटन विभाग, मुकुल कुमार गुप्ता उद्योग निदेशक, सदस्य बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, सदस्य बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्स्ट्रीज, के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
0 Response to "प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त, बिहार की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की 61वीं बैठक सम्पन्न हुई।"
एक टिप्पणी भेजें