पटना में “मेगा जॉब फेयर–2025” का हुआ भव्य शुभारंभ, 80 से अधिक कंपनियाँ और हज़ारों युवाओं की सहभागिता

पटना में “मेगा जॉब फेयर–2025” का हुआ भव्य शुभारंभ, 80 से अधिक कंपनियाँ और हज़ारों युवाओं की सहभागिता

पटना, 10 जुलाई 2025 : बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित “मेगा जॉब फेयर–2025” का उद्घाटन श्रम संसाधन विभाग के सचिव श्री दीपक आनन्द ने पटना स्थित दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में फीता काटकर किया। इस अवसर पर विभाग के विशेष सचिव श्री आलोक कुमार, श्रमायुक्त सह अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजेश भारती, मिशन निदेशक श्री मनीष शंकर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य बिहार के युवाओं को सीधे रोजगार के अवसरों से जोड़ना है।

सचिव श्री दीपक आनन्द ने कहा कि राज्य सरकार के ‘सात निश्चय-2’ कार्यक्रम के तहत 20 लाख नौकरियों और रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें अब तक लगभग 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 35 लाख से अधिक को विभिन्न रोजगार मिल चुके हैं। इसी दिशा में यह मेगा जॉब फेयर भी एक निर्णायक कदम है।

उन्होंने यह भी बताया कि 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें चुने गए कुछ युवाओं को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र (ऑफर लेटर) सौंपे जाएंगे। उन्होंने कहा कि रोजगार सिर्फ राज्य के भीतर ही नहीं, बाहर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे मजबूरी में होने वाला पलायन कम किया जा सकेगा।

इस मेले में देश की 80 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग ले रही हैं, जिनमें MRF टायर्स (हैदराबाद), एलएंडटी, सबरोस, डूट ट्रांसमिशन, मुथूट फाइनेंस, ज़ोमैटो, HCAC हेल्थ केयर जैसी प्रमुख कंपनियाँ शामिल हैं। पहले ही दिन 35,000 से अधिक युवाओं ने QR कोड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया, और 1000 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति दर्ज की गई। इस दौरान पहले दिन लगभग 300 युवाओं को नौकरी के लिए ऑफर लेटर भी प्रदान किए गए।

बिहार कौशल विकास मिशन ने इस रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिए व्यापक तैयारी की है। पटना से बाहर से आने वाले युवाओं के लिए विशेष बस सेवा की व्यवस्था की गई है, जिसमें महिलाओं के लिए एक पिंक बस भी चलाई जा रही है। यह रोजगार मेला 15 जुलाई 2025 तक चलेगा और इसके माध्यम से हज़ारों युवाओं को बेहतर भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन मिलेगा।


वहीं  "मेगा जॉब फेयर–2025" के दौरान MRF कंपनी, हैदराबाद में चयनित युवाओं को श्री दीपक आनन्द, सचिव श्रम संसाधन विभाग एवं श्री राजेश भारती श्रमायुक्त-सह-अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किया गया।  यह पहल बिहार सरकार द्वारा राज्य में कौशल विकास और रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

0 Response to "पटना में “मेगा जॉब फेयर–2025” का हुआ भव्य शुभारंभ, 80 से अधिक कंपनियाँ और हज़ारों युवाओं की सहभागिता"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article