मेगा जॉब फेयर–2025" के तीसरे दिन भी उमड़ा युवाओं का सैलाब, नौकरी के लिए 700 से अधिक प्रतिभागियों का हुआ चयन

मेगा जॉब फेयर–2025" के तीसरे दिन भी उमड़ा युवाओं का सैलाब, नौकरी के लिए 700 से अधिक प्रतिभागियों का हुआ चयन

*आत्मविश्वास, कौशल और भविष्य निर्माण की दिशा में एक सकारात्मक बदलाव की नींव भी रख रहा "मेगा जॉब फेयर–2025" : सचिव दीपक आनन्द*

पटना, 12 जुलाई : बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत कार्यरत बिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) द्वारा पटना स्थित दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में आयोजित “मेगा जॉब फेयर–2025” के तीसरे दिन भी प्रदेशभर से युवाओं ने भारी संख्या में भाग लिया। शनिवार होने के कारण आज प्रतिभागियों की संख्या विगत दोनों दिनों से अधिक रही और अनुमानित तौर पर 2500 से अधिक युवाओं ने इस रोजगार मेले में हिस्सा लिया, जिनमें से 700 से ज्यादा युवाओं का चयन विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी के लिए किया गया।

रोजगार मेले में आने वाले कई प्रतिभागियों को इंटरव्यू से पहले मोटिवेशनल स्पीकर्स द्वारा ऑन-स्पॉट ट्रेनिंग दी गई, जिससे वे कंपनियों के नियोक्ताओं के सवालों का आत्मविश्वास के साथ सामना कर सकें। साथ ही, करियर काउंसलिंग की सुविधा भी प्रदान की जा रही है, जिससे युवाओं को अपने कौशल के अनुरूप सही दिशा और संभावनाएं समझने में मदद मिल रही है।

बिहार कौशल विकास मिशन के CEO एवं श्रम संसाधन विभाग के सचिव श्री दीपक आनन्द ने कहा कि "बिहार सरकार का यह निरंतर प्रयास है कि हमारे राज्य के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण रोजगार मिले और वे राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर की कंपनियों के साथ काम करने का अवसर प्राप्त करें।" उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और बिहार कौशल विकास मिशन की इस पहल से राज्य के हजारों युवाओं को एक मंच पर रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। यह मेला न सिर्फ युवाओं को नौकरी दे रहा है, बल्कि उनके आत्मविश्वास, कौशल और भविष्य निर्माण की दिशा में एक सकारात्मक बदलाव की नींव भी रख रहा है।
बिहार कौशल विकास मिशन के एसीईओ श्री राजेश भारती ने भी राज्य सरकार की रोजगार के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि यह मेला सिर्फ नौकरी का मंच नहीं, बल्कि युवाओं के आत्मनिर्भर भविष्य की दिशा में एक ठोस पहल है।  उन्होंने ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि यह रोजगार मेला सोमवार 14 जुलाई और मंगलवार 15 जुलाई को भी जारी रहेगा। जबकि 13 जुलाई रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि राज्य के कोने-कोने से आए प्रतिभागी इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने कौशल के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकें।

गौरतलब है कि बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित इस मेगा जॉब फेयर में देश की 80 से अधिक प्रमुख कंपनियाँ भाग ले रही हैं। इनमें प्रमुख रूप से एलएंडटी, मुथूट फाइनेंस, ज़ोमैटो, एमआरएफ लिमिटेड, सबरोस, डूट ट्रांसमिशन, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, अरविंद लिमिटेड, बारबेक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड, क्वेस कॉर्प लिमिटेड, और सुधीर फाउंडेशन जैसी प्रतिष्ठित कंपनियाँ शामिल हैं।

0 Response to "मेगा जॉब फेयर–2025" के तीसरे दिन भी उमड़ा युवाओं का सैलाब, नौकरी के लिए 700 से अधिक प्रतिभागियों का हुआ चयन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article