माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के कर-कमलों द्वारा आज *सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना* के 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में 1,227.27 करोड़ रूपया की राशि *डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण* किया गया।

माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के कर-कमलों द्वारा आज *सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना* के 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में 1,227.27 करोड़ रूपया की राशि *डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण* किया गया।

१. माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के कर-कमलों द्वारा आज *सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना* के 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में 1,227.27 करोड़ रूपया की राशि *डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण* किया गया। 

२. पटना जिला में इस कार्यक्रम का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया। जिलाधिकारी, पटना की अध्यक्षता में पटना समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 400 की संख्या में पेंशनधारी उपस्थित थे। सभी 23 प्रखंडो में प्रखंड विकास पदाधिकारियों की अध्यक्षता में तथा विभिन्न नगर निकायों में नगर कार्यपालक पदाधिकारियों की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायतों एवं राजस्व ग्रामों में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृद्धाश्रम ‘सहारा’ गुलजारबाग में भी इस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। राज्य-स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग किया गया तथा माननीय मुख्यमंत्री के संबोधन को सभी लाभार्थियों एवं अधिकारियों ने गंभीरतापूर्वक सुना। जिलाधिकारी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के संदेश को सभी लाभार्थियों को पढ़कर सुनाया गया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजन को दी जा रही पेंशन की राशि को जून माह से 400 रूपये प्रति माह से बढ़ाकर 1,100 रूपये प्रति माह किया गया है जो एक ऐतिहासिक कदम है। *आज माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा राज्य के सभी पेंशनधारियों को बढ़ी हुई राशि का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खाते में किया गया*। जिलाधिकारी ने कहा कि *इसमें पटना जिला के 5,26,339 लाभार्थी शामिल हैं जिनके खातों में 57,94,76,700 रूपया की राशि भेजी* गई है। जिलाधिकारी ने *सभी पेंशनधारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ* देते हुए कहा कि इससे लोगों का सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण होगा। जन-सामान्य को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्राप्त होगा तथा उनके जीवन-शैली में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।

३. पटना जिला अंतर्गत *सामाजिक सुरक्षा पेंशन की छः योजनाओं के तहत पेंशनधारियों की विवरणी* निम्नवत हैः

* मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना: लाभुकों की संख्या 2,09,072; भुगतान की कुल राशिः 23,03,89,400 रूपया 

* बिहार राज्य निःशक्तता पेंशन योजना: लाभुकों की संख्या 53,650; भुगतान की कुल राशिः 5,90,26,200 रूपया

* इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना: लाभुकों की संख्या 2,800;  भुगतान की कुल राशिः 30,80,000 रूपया

* इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना: लाभुकों की संख्या 1,70,015; भुगतान की कुल राशिः 18,70,17,300 रूपया

* इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना: लाभुकों की संख्या 15,618; भुगतान की कुल राशिः 1,71,84,200 रूपया

* लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना: लाभुकों की संख्या 75,184; भुगतान की कुल राशिः 8,27,79,600 रूपया 

४. पटना जिला में विभिन्न स्थलों पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित पेंशनधारी काफी ख़ुश थे। सभी लाभार्थियों ने राज्य सरकार के इस कदम पर काफी प्रसन्नता व्यक्त की। पेंशनधारियों ने बताया कि पेंशन की राशि 700 रूपया प्रति माह बढ़ने से उनके गरिमामय जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। इससे परिवार एवं समाज में खुशहाली व्याप्त हुई है।

५. पटना जिला में विभिन्न स्थलों पर *पेंशन महोत्सव का आयोजन जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पटना के तत्वाधान* में किया गया।

0 Response to "माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के कर-कमलों द्वारा आज *सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना* के 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में 1,227.27 करोड़ रूपया की राशि *डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण* किया गया। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article