लालू प्रसाद जी को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर एजाज अहमद ने बधाई दी है
पटना, 24 जून 2025:
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल प्रवक्ता एजाज अहमद ने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक न्याय , धर्मनिरपेक्षता के प्रतीक एवं गरीबों शोषितों , वंचितों, अतिपिछड़ों , पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के मान सम्मान के प्रतीक श्री लालू प्रसाद जी का 13वीं बार निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होना राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साह का माहौल है क्योंकि लालू प्रसाद जी ने हमेशा कार्यकर्ताओं के प्रति जो सम्मान और स्नेह का भाव रखा , वह स्पष्ट रूप से दिखा। और हमेशा लालू जी का सोच रहा है कि जब तक अंतिम पायदान के व्यक्ति को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक समाज में बेहतर वातावरण का निर्माण नहीं हो सकता है।
0 Response to " लालू प्रसाद जी को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर एजाज अहमद ने बधाई दी है"
एक टिप्पणी भेजें