जिलाधिकारी, पटना द्वारा फुलवारीशरीफ-जानीपुर रोड का निरीक्षण किया गया तथा पदाधिकारियों को तेजी से आवश्यक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी, पटना द्वारा फुलवारीशरीफ-जानीपुर रोड का निरीक्षण किया गया तथा पदाधिकारियों को तेजी से आवश्यक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 21 फरवरी, 2025 को पटना जिला में प्रगति यात्रा के दौरान एम्स गोलम्बर-जानीपुर-पईनापुर-नेवापथ का चौड़ीकरण करने की घोषणा की गई थी। नौबतपुर लख के पास नए पुल का निर्माण किए जाने की भी घोषणा की गई थी। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा 25 फरवरी को ही इन योजनाओं की स्वीकृति दे दी गई है। पथ निर्माण विभाग द्वारा इन योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। एम्स गोलम्बर-जानीपुर-पईनापुर-नेवा (पटना रिंग रोड तक) लगभग 10.5 किलोमीटर लंबाई में पथ का 2-लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाना है। इसके लिए कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, पटना पश्चिम को निदेशित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि पटना रिंग रोड से सम्पर्कता हो जाने के कारण फुलवारीशरीफ, एम्स,दानापुर, नौबतपुर सहित पटना पश्चिमी क्षेत्र के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। ट्रैफिक जाम की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।
0 Response to "जिलाधिकारी, पटना द्वारा फुलवारीशरीफ-जानीपुर रोड का निरीक्षण किया गया तथा पदाधिकारियों को तेजी से आवश्यक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें