फर्जी दरोगा की वर्दी में 1 अभियुक्त 199 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार – पटना

फर्जी दरोगा की वर्दी में 1 अभियुक्त 199 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार – पटना

पटना, दिनांक 25 जून 2025

बिहार सरकार की मद्य निषेध नीति के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत उत्पाद विभाग, पटना की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने एक व्यक्ति को फर्जी दरोगा की वर्दी में गिरफ्तार किया है, जिसके पास से कुल 199 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई।

गिरफ्तार व्यक्ति खुद को पुलिस अधिकारी बताकर अवैध शराब की ढुलाई कर रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई में आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
वही भागलपुर मद्य निषेध टीम ने भी एक बड़ी सफलता प्राप्त की। कार्रवाई के दौरान टाटा मैजिक पिकअप वाहन से 525 लीटर स्पिरिट बरामद की गई है। यह बरामदगी नवगछिया (भागलपुर) क्षेत्र से की गई, जहाँ से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वाहन को मौके पर ही जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

0 Response to "फर्जी दरोगा की वर्दी में 1 अभियुक्त 199 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार – पटना"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article