सलीम परवेज़ ने बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला

सलीम परवेज़ ने बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला

मदरसों के स्तर को और बेहतर किया जायेगाः सलीम परवेज

सलीम परवेज़ ने बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला
सलीम परवेज ने मदरसा बोर्ड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प लिया

पटना, 10 जून, 2025ः बिहार विधान परिषद् के पूर्व उप सभापति सलीम परवेज ने आज विद्यापति मार्ग स्थित बोर्ड के कार्यालय में आज मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष पद का औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया है। अध्यक्ष पद पर कार्यभार ग्रहण करने की प्रक्रिया सचिव मदरसा बोर्ड और रिजवानुल इस्लाम, निजी सचिव अध्यक्ष और सहायक सचिव द्वारा नियमानुसार संचालित की गई। नवगठित बोर्ड के सदस्य श्री अब्दुल कय्यूम, श्री खुर्शीद अनवर, श्री निजामुद्दीन अंसारी, श्री मुहम्मद इजहार अशरफ भी शामिल हुए। इस अवसर पर श्री सैयद अफजल अब्बास, चेयरमैन शिया वक्फ बोर्ड, श्री इरशाद अली आजाद, पूर्व चेयरमैन शिया वक्फ बोर्ड, श्री मेजर इकबाल, दानिश रिजवान, साबिर सिद्दीकी, गुलाम गौस राईन सहित कई अन्य हस्तियों ने भाग लिया और मदरसा बोर्ड के चेयरमैन श्री सलीम परवेज को बधाई दी। इसके अलावा बोर्ड के पदाधिकारी श्री शमीम अख्तर सहायक सचिव, श्री दिलशाद मुस्तफा नाजिम परीक्षा, श्री रियाजुद्दीन पीए सचिव, श्री नासिर मुस्तफा एओ, श्री शाहबाज आलम सहायक, श्री रफीउल हुदा एस्टेट अधिकारी, श्री खुर्शीद आलम सहायक सहित मदरसों के अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे। श्री सलीम परवेज के मदरसा बोर्ड कार्यालय पहुंचते ही बोर्ड के पदाधिकारियों एवं मदरसों के पदाधिकारियों ने उन्हें गुलदस्ते एवं माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
श्री सलीम परवेज ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि बोर्ड के सभी कार्य जो किसी कारणवश लंबित हैं, उन्हें यथाशीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने बोर्ड के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी मेहनत एवं लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार राज्य में जिन मदरसों की प्रबंध समिति का कार्यकाल पूरा हो गया है, वहां नियमानुसार यथाशीघ्र नई समिति का गठन किया जाएगा। मदरसों में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की प्रक्रिया पर भी कार्रवाई की जाएगी तथा इसमें बाधा उत्पन्न करने वाले मुद्दों का शीघ्र समाधान किया जाएगा। श्रेणी 205 एवं 609 के 125 मदरसों, जिनका वेतन विगत वर्षों से रुका हुआ है, की पुनः जांच करने के लिए संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है। जिन मदरसों का रिपोर्ट कार्यालय को प्राप्त हो गया है, उसे शिक्षा विभाग को उपलब्ध करा दिया जाएगा तथा वेतन जारी करने की अनुशंसा की जाएगी। इस बीच अनुदान श्रेणी में शामिल किए जाने वाले 1646 मदरसों का निरीक्षण रिपोर्ट सत्यापन के लिए बोर्ड के ईमेल आईडी के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को दो बार भेजा जा रहा है ताकि रिपोर्ट के सत्यापन के बाद इन मदरसों को अनुदान श्रेणी में शामिल करने के लिए शिक्षा विभाग से अनुरोध किया जा सके। साथ ही नियमानुसार स्थापित शेष 339 मदरसों को भी अनुदान श्रेणी में शामिल किया जाएगा। चेयरमैन ने आश्वासन दिया है कि मदरसों का कोई भी लंबित मामला अब लंबित नहीं रहेगा, उसका तत्काल प्रभाव से समाधान किया जाएगा तथा मदरसा बोर्ड को भ्रष्टाचार से मुक्त किया जाएगा।
श्री सलीम परवेज ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझ पर भरोसा कर दूसरी बार बोर्ड को अध्यक्ष बनाया है इसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं और विष्वास दिलाता हूं कि पूर्व की तरह में पूरी इमानदारी से काम करते हुए मदरसों के स्तर को और भी बेहतर करूंगा।
श्री अब्दुल सलाम अंसारी ने कहा कि सलीम परवेज को चेयरमैन बनाए जाने से उर्दू आवाम में खुशी की लहर है। साथ ही जनाब सलीम परवेज की ओर सभी उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। उनके चेयरमैन बनने से मदरसों को और मजबूती मिलेगी तथा मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों का सम्मान बढ़ेगा।
श्री सलीम परवे मुख्यमंत्री नीतीष कुमार से भी मिले और फिर से बार्ड का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनका आभार प्रकट किया।

0 Response to "सलीम परवेज़ ने बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article