सिस्टर डोरोथी ने आश्रय स्थल का भ्रमण और निरीक्षण किया।
बाढ़-4 मार्च। बाढ़ नगर परिषद के अन्तर्गत संचालित ,(जर्मन हैंगर) आश्रय स्थल का निरीक्षण सुप्रीम कोर्ट की अनुश्रवण समिति की सदस्या सिस्टर डोरोथी फर्नांडीज के द्वारा किया गया। सिस्टर डोरोथी ने क्षेत्र स्तरीय संगठन की महिलाओं से बातचीत की तथा महिला- सशक्तिकरण की बातों पर चर्चा की । इस अवसर नगर परिषद के चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता उर्फ गायमाता, कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक , परियोजना समन्वयक डॉ.हर्ष वर्द्धन कुमार, स्टेट मिशन मैनेजर आशीष भास्कर , नगर मिशन प्रबंधक सुलेमान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।
विदित हो कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तत्वावधान में सूबे के 75 नगर निकायों में कुल 129 आश्रय स्थलों का संचालन किया जा रहा है। बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा इसका मानिटरिंग किया जाता है।
0 Response to "सिस्टर डोरोथी ने आश्रय स्थल का भ्रमण और निरीक्षण किया।"
एक टिप्पणी भेजें