BCA की अहम बैठक में लिया फैसला, बिहार रूरल लीग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा जल्द शुरू

BCA की अहम बैठक में लिया फैसला, बिहार रूरल लीग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा जल्द शुरू

बिहार क्रिकेट संघ (BCA) द्वारा प्रस्तावित बिहार रूरल लीग (BRL) 2024-25 को लेकर आज पटना स्थित संघ कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष *श्री राकेश तिवारी जी* की अध्यक्षता में सभी संबंधित पदाधिकारियों और आयोजन समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में आयोजन की रूपरेखा, जिला स्तरीय टैलेंट हंट और सुपर लीग की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
संघ की ओर से बताया गया कि बहुत जल्द *बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने वाला है*, ताकि राज्य भर के प्रतिभावान खिलाड़ी बिना किसी परेशानी के खुद को इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का हिस्सा बना सकें।

*बिहार रूरल लीग (BRL) 2024-25 – मुख्य विवरण:*
बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट राज्य के ग्रामीण और प्रतिभावान क्रिकेटरों को पहचान और मंच देने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है। इस आयोजन में लगभग *10,000 खिलाड़ी* भाग लेंगे।

संघ के अध्यक्ष *श्री राकेश तिवारी जी* ने पहले ही स्पष्ट किया था कि इस लीग के ज़रिए पंचायत, स्कूल-कॉलेज और ब्लॉक स्तर से प्रतिभाओं को खोजकर मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। 13 से 23 वर्ष की आयु के खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले सकेंगे।

*बिहार रूरल लीग की संरचना इस प्रकार बनाई गई थी:*

* प्रत्येक जिले में 16 टीमों के गठन के लिए टैलेंट हंट होगा।
* हर जिले में 15 मैच – कुल 570 मैच होंगे।
* फाइनल में एक सेलिब्रिटी, एक राष्ट्रीय खिलाड़ी और ब्रांड एम्बेसडर होंगे शामिल।
* जिलों की विजेता टीमों से सुपर लीग के लिए 38 टीमों का गठन।
* सुपर लीग में 79 मैच खेले जाएंगे।
* कुल 649 मैचों के आयोजन का खाका तैयार।

पूर्व की जानकारी के अनुसार खिलाड़ियों का चयन पंचायत से ब्लॉक और फिर जिला स्तर तक टैलेंट हंट के माध्यम से किया जाएगा, ताकि प्रतिभा की सही पहचान हो सके। इसमें वैसे खिलाड़ी भाग नहीं ले सकते हैं जो पहले से बिहार क्रिकेट संघ या किसी जिला क्रिकेट संघ में रजिस्टर्ड हैं और BCA डोमेस्टिक या BCCI डोमेस्टिक में खेलते हैं।


बिहार क्रिकेट संघ का यह प्रयास राज्य के क्रिकेट ढांचे को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित होगा।

0 Response to "BCA की अहम बैठक में लिया फैसला, बिहार रूरल लीग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा जल्द शुरू"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article