ई.नैय्यर अहमद प्रदेश उपाध्यक्ष सह मगध प्रभारी राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार के द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिवस के अवसर पर शुभकामनाएं
आज का विशेष दिन देश में समतामूलक, न्यायपरक और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर आधारित समाज स्थापित करने के लिए किए जा रहे सतत संघर्ष के लिए सोने के अक्षर से लिखे जाने वाला दिवस है। क्योंकि आज उस व्यक्ति का जन्म हुआ था जिसने सदियों से चली आ रही अन्यायपूर्ण व्यवस्था को छोटे से समय में ध्वस्त कर डाला। आज ही के दिन आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी का जन्म हुआ था। जिस कालखंड में उनका जन्म हुआ था, उस समय समाज स्पष्ट रूप से जातिगत महत्व के आधार पर बँटा हुआ था। जीते तो सभी थे, पर ज़िंदा कुछ ही वर्ग थे। लोगों के मन मस्तिष्क पर यह अन्यायपूर्ण व्यवस्था इस कदर घर कर गई थी कि प्रताड़ित वर्ग इसे अपनी नियति मान चुका था। धीरे धीरे यह सोच घर कर गई थी कि संसाधनों, नौकरियों और सत्ता पर कुछ ही लोगों का स्वाभाविक अधिकार है तथा समाज के ठेकेदार इन अवसरों और संसाधनों पर अपना एकाधिकार और प्रभुत्व मान चुके थे।
ऐसे में बिहार के राजनीतिक पटल पर आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी का आगमन हुआ। छात्र राजनीति और आपातकाल के दौरान वो अपनी संगठन क्षमता और नेतृत्व शक्ति से पहले ही आम जनता और लोकनायक जयप्रकाश नारायण को प्रभावित कर चुके थे। पर मुख्यमंत्री बनकर उन्होने जिस सामाजिक परिवर्तन की पटकथा लिखी, उसका असर आज भी सिर्फ बिहार में नहीँ, बल्कि पूरे देश में देखा जा सकता है।
यह लालू जी की राजनीति का ही असर है कि आज देश की लगभग हरेक पार्टी (लेफ्ट, राइट और सेंटर) उनके 35-40 साल पहले कंसीव किए आबादी के अनुपात में आरक्षण व जातिगत जनगणना जैसे अनेक विचारों को आत्मसात कर अनुपालन कर रही है।
समाज में अगर दलित पिछड़ों में यह सन्देश गया है कि वे सामाजिक, आर्थिक और बौद्धिक रूप से किसी से कम नहीँ हैं तो इसका सबसे बड़ा कारण लालू जी का बिहार के सामाजिक परिवेश में लाया गया वह बदलाव जिसकी मिसाल मानव इतिहास में कहीं और नहीं है।
लालू जी संघर्षशील व चुंबकीय व्यक्तित्व के धनी, सामाजिक न्याय के प्रणेता, गरीबों के रहनुमा, गुदड़ी के लाल, समाजवाद की ढाल, शोषित और वंचितों की आवाज, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों का भरोसा है, जिन्होंने हाशिए के लोगों के जीवन में सपने संजोये, जिन्होंने उन्हें जीना सिखाया, जिन्होंने बताया कि जनतंत्र का असल अर्थ क्या है?
जिन्होंने बताया कि कुर्सी पर खुद को कुलीन सभ्य मानने वालों का ही अधिकार नहीं है। इस पर अधिकार जितना एक अमीर का है उतना ही एक गरीब का है। पूरे युग और समाज को बदलने वाले युगपुरूष आदरणीय लालू प्रसाद जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। उनके निजी पलों का साक्षी बनकर खुद को भाग्यशाली समझता हूँ। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक न्याय के पुरोधा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हम सब के अभिभावक आदरणीय श्री Lalu Prasad Yadav जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। आप जियो हजारों साल 🎂 🎂
आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।
0 Response to "ई.नैय्यर अहमद प्रदेश उपाध्यक्ष सह मगध प्रभारी राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार के द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिवस के अवसर पर शुभकामनाएं"
एक टिप्पणी भेजें