श्री प्रशांत कुमार सी. एच. , भा. प्र. से. (2015) ने निदेशक, पंचायती राज विभाग,बिहार, पटना के पद का ग्रहण किया पदभार
आज दिनांक 03 जून 2025 को श्री प्रशांत कुमार सी एच, भा. प्र. से. (2015) ने
निदेशक, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना के पद का पदभार ग्रहण किया। पदभार
ग्रहण करने के उपरांत श्री प्रशांत कुमार सी एच ने सचिव, पंचायती राज विभाग,
बिहार, पटना से शिष्टाचार मुलाकात की तथा विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों
से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने विभाग की विभिन्न प्रशाखाओं को आवंटित कार्यों
की जानकारी भी संबंधित पदाधिकारियों से प्राप्त की।
इसके साथ ही उन्होंने विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री
ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना, पंचायत सरकार भवन, 15वीं वित्त आयोग एवं
6th राज्य वित्त आयोग द्वारा क्रियान्वित योजनाएं, पंचायत ई-ग्राम कचहरी, ग्राम
पंचायतों में संचालित आरटीपीएस केंद्र इत्यादि की प्रगति से संबंधित जानकारी
पदाधिकारियों से प्राप्त की तथा पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी निष्ठा के साथ
अनुशासनपूर्वक ससमय कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया।
0 Response to "श्री प्रशांत कुमार सी. एच. , भा. प्र. से. (2015) ने निदेशक, पंचायती राज विभाग,बिहार, पटना के पद का ग्रहण किया पदभार"
एक टिप्पणी भेजें