ब्रेली इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड ट्रेनिंग के तत्वाधान में विदुषी हेलेन केलर की 145वी जयंती समारोह, नेत्रहीन छात्रावास मिंटू केंपस पटना यूनिवर्सिटी, मैं धूमधाम से मनाई गई,
कार्यक्रम के उद्घाटन करता के पूर्व अध्यक्ष श्री विजय कुमार भास्कर एवं वर्तमान में बिहार शिक्षा सेवा के योजना एवं शोध पदाधिकारी विजय कुमार भास्कर एवं संस्था के सचिव कुमारी जूही सिन्हा जी द्वारा की गई, बिहार शिक्षा सेवा के योजना एवं शोध पदाधिकारी विजय कुमार भास्कर अपने संबोधन में दिव्यांग जनों की समस्याओं पर बारीकी ढंग से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार राज्य में दिव्यांग जनों की समस्या बहुत ही दैनिये है और मेरे समझ से सरकार इस पर विचार कर रही हैं उन्होंने यह भी कहा की राज्य उपयुक्त निशक्तता दिव्यांगजन ही होना चाहिए, संस्था के सचिव कुमारी जूली सिंह ने अपने संबोधन में पटना दरभंगा नेत्रहीन विद्यालय प्लस टू की दर्जा तथा भागलपुर नेत्रहीन विद्यालय की उच्च विद्यालय की दर्जा दी जाए साथी विद्यालयों में छात्रों की संख्या 200 प्रत्येक विद्यालय में की जाए , साथ ही नेत्रहीन बालिकाओं के लिए एक नेत्रहीन बालिका विद्यालय बिहार में स्थापना की जाए ,माननीय मुख्यमंत्री महोदय को आभार प्रकट करती हूं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़कर 1100 किया गया ठीक उसी प्रकार से नेत्रहीन विद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़कर 200 की जाए, ताकि दृष्टिहीन समाज को उंगली जामा पहनाने का काम, एवं नेत्रहीन छात्रवास मिंटू केंपस सरकारी करण की जाए तभी सभी दृष्टिहीन समाज के लिए एक नई किरण की आशा जागेगी, करेंगे सिर्फ माननीय मुख्यमंत्री जी नीतीश कुमार जी ही कर सकते हैं जैसा कि हम सभी दिव्यांग जनों का उम्मीद है हमारी संस्था के सभी दिव्यांग जनों के तरफ से मुख्यमंत्री जी को बधाई शुभकामनाएं आभार
0 Response to "ब्रेली इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड ट्रेनिंग के तत्वाधान में विदुषी हेलेन केलर की 145वी जयंती समारोह, नेत्रहीन छात्रावास मिंटू केंपस पटना यूनिवर्सिटी, मैं धूमधाम से मनाई गई, "
एक टिप्पणी भेजें