हर घर रक्तदाता, घर घर रक्तदाता का जागरूकता अभियान चला रहे हैं छपरा के रक्तवीर तारिक़ अनवर
छपरा :
छपरा नगर निगम के वार्ड 42 बड़ा तेलपा चौक निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता रक्तवीर तारिक़ अनवर जो खुद अब तक 16 बार रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश कर रहे है साथ ही छपरा, पटना सहित कई जिलों में 25 बार से ज्यादा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर हजारों जिंदगी को रक्त उपलब्ध करा चुके श्री अनवर अब "हर घर रक्तदाता- घर घर रक्तदाता" मुहिम को अपने जिंदगी का हिस्सा बना कर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैला रहे हैं। तारिक़ अनवर से अपने सामाजिक कार्यों के कार्यशैली के बारे में पूछने पर बताया कि कुछ जागरूक युवाओं के साथ डोर टू डोर लोगों से संपर्क करके रक्तदान करने को लेकर लोगों में जो भ्रांतियां और झिझक है सबसे पहले उनको दूर करते हैं, और रक्तदान से होने वाले फायदे पर चर्चा एवं उनको प्रेरित कर उन जागरूक लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर और उनके बल्ड ग्रुप से साथ एक सूची बनाते है जिससे आपातकालीन स्थिति में रक्त की जरूरत पड़ने पर संबंधित ग्रुप के लोगों से संपर्क करके एवं उनसे रक्तदान कराकर किसी की जिंदगी को बचाया जाए ।
रक्तवीर तारिक़ अनवर ने आगे बताया कि सभी सामाजिक कार्यों में रक्तदान का काम सर्वोपरि हैं क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं है । रक्तदान करने वाले व्यक्ति धर्म, जाति, समुदाय आदि से ऊपर उठकर निस्वार्थ सेवा से मानवता हित में सबसे बड़ी सेवा का काम करते है। रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीर असली योद्धा हैं जो अपने रक्त से हिंदुस्तान की सभ्यता,संस्कृति और गंगा जमुनी तहजीब को अपने खून से सींचते कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं ।
सामाजिक कार्यकर्ता तारिक अनवर का सिर्फ स्वास्थ्य सेवा ही नहीं, बल्कि शैक्षिक जागरूकता के क्षेत्र और पर्यावरण संरक्षण आदि गंभीर विषयों पर भी समाज में उनका योगदान सराहनीय है। उन्होंने शिक्षा का महत्व विषय पर राज्य स्तर पर भाषण प्रतियोगिता जीतकर अपने वाक्पटुता और विचारशीलता का परिचय दिया है। इसके अलावा वह जिला और प्रखंड स्तर पर भी दर्जनों भाषण प्रतियोगिताओं के विजेता रह चुके हैं, जिसमें विभिन्न सामाजिक एवं समसामयिक विषयों पर अपने विचार रख चुके हैं।
तारिक़ अनवर को जिला स्तर, राजकीय स्तर और कई बार राष्ट्रीय स्तर पर कुल मिलकर 50 से अधिक पुरस्कार एवं सम्मान एनजीओ व सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिल चुका है । उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें कई बड़े मंचों पर भी सराहा गया है।
0 Response to "हर घर रक्तदाता, घर घर रक्तदाता का जागरूकता अभियान चला रहे हैं छपरा के रक्तवीर तारिक़ अनवर"
एक टिप्पणी भेजें