नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा के हितों के खिलाफ संविधान विरोधी कार्य कर रही है, इसके खिलाफ अतिपिछड़ा समाज को अपने हक और अधिकार की लड़ाई के लिए मजबूती से खड़ा रहना होगा: तेजस्वी प्रसाद यादव
पटना 03 मई, 2025
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में अतिपिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ रैली को नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। रैली की अध्यक्षता राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार सहनी ने की।
अरविंद सहनी ने रैली में लोगों से हाथ उठवाकर अति पिछड़ा समाज के साथ खड़े रहने वाले श्री तेजस्वी जी को मुख्यमंत्री बनाने संकल्प लेने और बिहार में परिवर्तन करी राजनीति में महागठबंधन से साथ खड़े रहने की अपील की।
इस अवसर पर श्री तेज प्रताप यादव, श्री मंगनीलाल मंडल, श्री उदय नारायण चौधरी, श्री अब्दुलबारी सिद्दिकी, श्री जयप्रकाश नारायण यादव, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, श्रीमती अनिता देवी, श्री आलोक कुमार मेहता, इसराइल मंसुरी,श्रीमती बीमा भारती, श्री रणविजय साहू, डॉ0 उर्मिला ठाकुर, श्री अनिल कुमार सहनी, श्री भरत भूषण मंडल, श्री शक्ति सिंह यादव, मो0 एजाज अहमद, प्रशांत मंडल, श्रीमती मंजू अग्रवाल, मदन शर्मा, शत्रुधन मंडल, डॉ0 अनवर आलम, राजेश यादव, कुमर राय, सिपाही लाल महतो, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, विक्रम मंडल, डॉ0 कुमार गौरव, नविन निषाद, अविनाश आनंद, गौतम कपूर चन्द्रवंशी, मदन शाह, देवकुमार चौरसिया, संजय ठाकुर, बाली सहनी, मुजफ्फर हुसैन राही, गुड्डू चन्द्रवंशी, दिलीप निषाद, देवकिशुन ठाकुर, राजेश पाल, कृष्णा ठाकुर, नन्दू यादव, भोला सहनी,दिलीप निषाद, विपिन कुमार नोनिया, श्री रविन्द्र निषाद, श्री नारायण महतो, अनिल महतो, धनिक लाल मुखिया,फुल हसन अंसारी, शाहीद जमाल, अमरेन्द्र कुमार चौरसिया सहित हजारो की संख्या में रैली में पूरे जोशो-खरोश के साथ रैली में लोग शामिल हुए और तेजस्वी जी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार ने बेरोजगारी और पलायन को बढ़ावा दिया है। अतिपिछड़ा समाज पर लगातार अत्याचार की घटनाओं में वृद्धि हुई है और शासन-प्रशासन के माध्यम से इन्हें जेल की सलाखों में डाला जा रहा है। जहां शराबबंदी के बाद सबसे अधिक अतिपिछड़ा और दलित समाज के लोग प्रताड़ित हो रहे हैं और सबसे अधिक इनपर अत्याचार और जेल भेजे जाने की घटनाएं हो रही है। बिहार में सबसे अधिक गरीबों, शोषितों, वंचितों और अतिपिछड़ा समाज की हत्याएं हो रही हैं और इन पर जिस तरह का जूल्म हो रहा है इसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता है। इस तरह के वारदात को देखते हुए और सरकार प्रायोजित घटनाओं से हमारे रौंगटे खड़े हो जाते हैं। भाजपा ने नीतीश जी को हाईजैक कर रखा है और बार-बार भाजपा के द्वारा हाईजैक होने का प्रमाण वो स्वयं सार्वजनिक सभाओं में देते हैं और कहते हैं कि अब हम इधर-उधर नहीं जायेंगे। दो चार लोगों के कारण ही हम इधर-उधर चले जाते हैं। बार-बार हमसे यही लोग गलती करवाता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि नीतीश जी जो भी काम करते रहे हैं वह दूसरे के दबाव में ही करते हैं।
इन्होंने आगे कहा कि जनता दल यू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता श्री संजय झा हैं, वहीं लोकसभा में ललन सिंह, जनता दल यू उन्हीं लोगों के माध्यम से चलाया जा रहा है जो भाजपा की राजनीति को मजबूत करने में लगे हुए हैं। बिहार में अतिपिछड़ा समाज के किसी भी नेता को अच्छा मंत्रालय नहीं मिला है। केवल ठगने का काम किया गया है। कितने डीएम और एसपी अतिपिछड़ा समाज के हैं ये सरकार में बैठे हुए लोग बताएं? नीतीश जी टायर्ड हो चुके हैं और रिटायर्ड पदाधिकारियों के सहारे दिखावे की सरकार चल रही है। जहां श्री लालू प्रसाद जी, श्रीमती राबड़ी देवी जी ने अतिपिछड़ा समाज के आरक्षण को बढ़ाया वहीं महागठबंधन सरकार के माध्यम से तेजस्वी के नेतृत्व में अतिपिछड़ा समाज के आरक्षण को 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया गया और आरक्षण व्यवस्था को 49.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया और कैबिनेट से प्रस्ताव केन्द्र सरकार के पास नौवीं अनुसूची में शामिल करवाने के लिए भेजा गया। लेकिन भाजपा के आरक्षण विरोधी सोच के कारण कोर्ट कचहरी में मामले को उलझाकर डबल इंजन सरकार 16 प्रतिशत आरक्षण की चोरी कर रही है वहींें 07 प्रतिशत अतिपिछड़ा समाज के आरक्षण की चोरी हो रही है।
इन्होंने कहा कि लालू जी ने कहा था कि आरएसएस और संघ के लोगों का कान पकड़वाकर भी हम जातीय जनगणना करवायेंगे और आज भाजपा हमारे विचार पर आकर खड़ी हो गई है, ये लालू जी के दूर दृष्टि के सोच का परिणाम है कि आज नरेन्द्र मोदी सरकार जातीय जनगणना कराने की घोषणा की। उसी तरह से लालू जी ने बहुत पहले ही जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की थी उसे भी मजबूरीवश केन्द्र सरकार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर भारत रत्न देने के लिए मजबूर हुई। जो लोग कर्पूरी जी के जीवनकाल में उन्हें गाली दिया करते थे, उन्हीं लोगों के माध्यम से लालू जी ने भारत रत्न देने के लिए मजबूर किया।
इन्होंने आगे कहा कि हमारी लड़ाई लगातार चलती रहेगी और जातीय जनगणना के बाद आरक्षण की सीमा बिहार की तर्ज पर केन्द्र से भी बढ़ाये जाने की मांग के साथ-साथ परिसीमन के बाद लोकसभा और विधान सभा में भी पिछड़ा और अतिपिछड़ा के लिए सीटों का आरक्षण अनुसूचित जाति-जनजाति की तरह करने तथा निजी क्षेत्र, न्यायपालिका और अतिपिछड़ा समाज को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए सरकार के स्तर से उनके लिए विशेष सुविधा की मांग की और कहा कि मेरी सरकार जब बनेगी तो हम इस पर काम करेंगे। तेजस्वी भले उम्र में कच्चा है लेकिन अपनी जुबान का पक्का है।
प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव का अतिपिछड़ा समाज की ओर से मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया और उनको चादर और बुके देकर लोगों ने अतिपिछड़ा के प्रति तेजस्वी जी के साथ दोनों हाथ उठाकर इस बात का संकल्प लिया कि बिहार में तेजस्वी जी के नेतृत्व में परिवर्तन की राजनीति में अतिपिछड़ा समाज राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन के साथ खड़ा रहेगा।
0 Response to "नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा के हितों के खिलाफ संविधान विरोधी कार्य कर रही है, इसके खिलाफ अतिपिछड़ा समाज को अपने हक और अधिकार की लड़ाई के लिए मजबूती से खड़ा रहना होगा: तेजस्वी प्रसाद यादव"
एक टिप्पणी भेजें