इंकर रेजोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने की ठगी - उपभोक्ता फोरम में हुआ   केस दर्ज

इंकर रेजोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने की ठगी - उपभोक्ता फोरम में हुआ केस दर्ज

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 03 मई ::

उत्तर प्रदेश (लखनऊ) स्थित इंकर रेजोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (कम्पनी जिसका CIN: U66309UP2024PTC204392 है और वह इस CIN नम्बर पर बीज निधि (Seed Funding) से 60,00,000.00 दिलाने के नाम पर 60,000 रुपये की ठगी का आरोप लगाया है बिहार (पटना) के प्रमुख सामाजिक संस्था दिव्य जीर्णोधार फाउंडेशन। 

दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के निदेशक ने बताया कि इंकर रेजोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने संस्था को यह विश्वास दिलाया था कि वह विभिन्न परियोजनाओं के लिए फंडिंग उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बताया कि आश्वासन के आधार पर दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन ने कंपनी को 60,000 रुपये की राशि प्रदान की। लेकिन राशि भुगतान के बाद न तो कोई आधिकारिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया और न ही कोई वित्तीय सहायता प्रदान की गई।

दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के निदेशक ने बताया कि इंकर रेजोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, जिसके निदेशक मोहम्मद कय्याम, ललित शुक्ला और शोएब अब्बास हैं। उनसे दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के सभी अनुरोधों और संवादों के बावजूद राशि लौटाने से साफ इनकार कर दिया है। इंकर रेजोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इनकार करने के बाद दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन ने इस धोखाधड़ी के मामले को गंभीरता से लेते हुए इंकर रेजोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ पटना के उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज करा दिया है। 

दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन ने साथ ही, यह भी बताया है कि यदि आवश्यकता हुई तो पुलिस और अन्य नियामक एजेंसियों में भी शिकायत दर्ज कराएगी।

दिव्य जीर्णोधार फाउंडेशन के निदेशक ने कहा कि इस प्रकार के धोखाधड़ी कृत्य न केवल गैर-लाभकारी संस्थाओं के कार्यों में बाधा डालती हैं, बल्कि समाज सेवा के प्रयासों को भी प्रभावित करती हैं। संस्था ने सभी सहयोगियों और सामाजिक संगठनों से सतर्क रहने का आह्वान भी किया है।
                       ----------

0 Response to "इंकर रेजोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने की ठगी - उपभोक्ता फोरम में हुआ केस दर्ज"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article