ओल्ड ब्लॉक बरहरा आरा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़े लोग
• 4280 से अधिक लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
• पारस हॉस्पिटल पटना और रणविजय सिंह (राजापुर वाले) चेयरमैन गिरिजा देवी पॉलिटेक्निक काॅलेज की ओर से किया गया था आयोजन
बरहरा आरा।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना एवं रणविजय सिंह (राजापुर वाले) चेयरमैन गिरिजा देवी पॉलिटेक्निक काॅलेज के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ओल्ड ब्लॉक बरहरा आरा में आयोजित इस शिविर में कुल 4280 लोगों ने हिस्सा लिया और विभिन्न रोगों की जांच के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया।
सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चले इस शिविर में बीपी, रैंडम ब्लड शुगर, स्याप्टोमेट्री, बीएमडी, ईसीजी सहित कई आवश्यक जांचें निःशुल्क की गईं। साथ ही जनरल मेडिसिन, हड्डी रोग, त्वचा रोग, स्त्री रोग, न्यूरोलॉजी, हृदय रोग, किडनी व मूत्र रोग, पेट रोग, कैंसर एवं ईएनटी (कान-नाक-गला) से संबंधित समस्याओं के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया गया।
सबसे अधिक रोगी हृदय, हड्डी और न्यूरोलॉजी से संबंधित समस्याओं के थे। कुछ मरीज ऐसे भी मिले जिन्हें पहले से इलाज चल रहा था, जिन्हें आगे हॉस्पिटल में विस्तार से इलाज कराने की सलाह दी गई।
डॉक्टरों की टीम में डॉ. वीर अभिमन्यू पंडित (न्यूरोलाॅजी), डॉ. जावेद अनवर (हृदय रोग), डॉ. आर एन टैगोर (कैंसर रोग), डॉ. अमितेश (ईएनटी), डॉ. शिवांगी (त्वचा रोग) डा. सुकृति सिंह (अहार विशेषज्ञ) इनके अलावा और भी कई डॉक्टर शामिल रहे।
मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर के संबंध में पारस एचएमआरआई के *जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार* ने कहा कि पारस एचएमआरआई आम जनता के लिए हमेशा फिक्र मंद रहता है। पारस एचएमआरआई और मरीजों के बीच संबंध अटूट बना रहे है, इसके लिए इस तरह के आयोजन जरूरी होते हैं। हम आम जन की सेवा के लिए उपलब्ध हैं, यह मैसेज आमलोगों तक जाना चाहिए। आगे भी इस तरह के मुफ्त जांच शिविर आयोजित होते रहेंगे।
आयोजन को सफल बनाने में नीरज सिंह फाइनेंस कंट्रोलर पारस एचएमआरआई पटना और रणविजय सिंह (राजापुर वाले) चेयरमैन गिरिजा देवी पॉलिटेक्निक काॅलेज, शिवम सिंह, बालमुकुंद दुबे ने सराहनीय भूमिका निभाई।
0 Response to "ओल्ड ब्लॉक बरहरा आरा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़े लोग"
एक टिप्पणी भेजें