30 मई से ग्रीष्मकालीन कला जागृति कार्यशाला का होगा आयोजन

30 मई से ग्रीष्मकालीन कला जागृति कार्यशाला का होगा आयोजन

पटना। कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 30 मई से 13 जून तक पंद्रह दिवसीय ग्रीष्मकालीन कला जागृति कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशाला पटना के फ्रेजर रोड स्थित भारतीय नृत्य कला मंदिर परिसर में आयोजित होगी।
इस विशेष कार्यशाला में 8 से 16 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पारंपरिक और लोक कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में कला के प्रति अभिरुचि जगाना तथा  पारंपरिक कलाओं को प्रोत्साहित करना है। कार्यशाला में वेणु शिल्प, मधुबनी पेंटिंग, टिकुली कला और टेराकोटा जैसे लोक कलाओं की विधिवत शिक्षा दी जाएगी।
प्रतिभागियों का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। प्रत्येक कला विधा में अधिकतम 30 प्रतिभागियों का ही निःशुल्क पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 मई निर्धारित की गई है। प्रत्येक प्रतिभागी एक ही कला विधा में नामांकन करा सकते हैं।
इच्छुक प्रतिभागी ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए  https://qr.me-qr.com/q2cGcF4m  इस लिंक पर क्लिक करना होगा।

0 Response to "30 मई से ग्रीष्मकालीन कला जागृति कार्यशाला का होगा आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article